भरतपुर. प्रदेश के चिकित्सा राज्य मंत्री डॉ. सुभाष गर्ग ने किसान संवाद कार्यक्रम में शामिल होने के बाद खेमरा गांव के उच्च माध्यमिक विद्यालय का निरीक्षण करने पहुंचे. इस दौरान उन्हें क्लाम में बिना मास्क लगाए बच्चे मिले. जिस पर मंत्री सुभाष गर्ग ने नाराजगी जताते हुए संबंधित अध्यापक को नोटिस देने के लिए उपखंड अधिकारी को निर्देश दिया. साथ ही स्कूल में सभी को मास्क पहनना अनिवार्य कराया.
मंत्री डॉ. सुभाष गर्ग ने बताया कि सरकारी स्कूल में निरीक्षण के दौरान कक्षा में पढ़ रहे बच्चे बिना मास्क के मिले. इस पर एसडीएम को निर्देश देकर स्कूल को नोटिस जारी करवाया गया है. स्कूल में मास्क पहनना अनिवार्य है, क्योंकि अभी तक कोरोना महामारी खत्म नहीं हुई है.
बता दें कि प्रदेश के चिकित्सा राज्य मंत्री डॉ. सुभाष गर्ग शनिवार को किसान संवाद कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे थे. इसके बाद मंत्री गर्ग ने खेमरा गांव में जनसुनवाई की. वहीं मंत्री सुभाष गर्ग ने खेमरा गांव में स्थित स्कूल का निरीक्षण भी किया. जहां उन्हें बिना मास्क के पढ़ाई कर रहे बच्चे मिले. जिस पर मंत्री गर्ग ने नाराजगी जताई और मास्क अनिवार्य करवाया.