डीग (भरतपुर). नगर पालिका चुनाव 2020 के तहत डीग उपाध्यक्ष पद चुनाव में मनोहर लाल शर्मा निर्विरोध उपाध्यक्ष चुने गए. चुनाव अधिकारी हेमंत कुमार ने बताया कि सोमवार को उपाध्यक्ष पद में नामांकन प्रक्रिया शुरू हुई. जिसमें एक ही व्यक्ति मनोहर लाल शर्मा द्वारा नामांकन दर्ज किया गया. अन्य कोई दूसरा प्रत्याशी द्वारा नामांकन नहीं किया गया. नामांकन की जांच कर सही पाए जाने पर दोपहर 2 बजे मनोहर लाल शर्मा को निर्विरोध उपाध्यक्ष पद पर घोषित किया गया. शांतिपूर्वक चुनाव होने के बाद कांग्रेसी कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर दिखाई दी. जहां उन्होंने डीग में विधायक विश्वेंद्र सिंह के समर्थन में जमकर नारेबाजी की.
कामां (भरतपुर). कामां नगर पालिका अध्यक्ष के बाद सोमवार को पालिका उपाध्यक्ष का चुनाव भी शांतिपूर्ण संपन्न हुआ. वार्ड नंबर 5 से कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़कर पार्षद बने ओमप्रकाश मीणा ने भाजपा की पार्षद अंगना देवी सैनी को 6 मतों से हराकर जीत दर्ज की.
रिटर्निंग अधिकारी विनोद कुमार मीणा ने बताया कि पालिका उपाध्यक्ष चुनाव पद के लिए कांग्रेस की ओर से ओमप्रकाश मीणा और भाजपा की ओर से अगना सैनी ने नामांकन दर्ज किया था. कामां नगर पालिका के सभी 35 वार्ड पार्षदो ने मतदान किया. मतगणना में एक पार्षद का मत विधि मान्य नहीं होने के कारण खारिज किया गया. कुल वैध 34 मतों में से कांग्रेस के ओमप्रकाश मीणा को 20 मत प्राप्त हुए. वहीं, भाजपा के अगना सैनी को 14 मत प्राप्त हुए. कांग्रेस के ओमप्रकाश मीणा ने भाजपा की अगना सैनी को 6 मतों से परास्त कर पालिका उपाध्यक्ष के पद पर कब्जा कर लिया.