भरतपुर. जिला कलेक्ट्रेट के सभागार में गुरुवार को पंचायतीराज आम चुनाव 2020 के तहत जिला परिषद सदस्यों, पंचायत समिति सदस्यों और प्रधानों की आरक्षित वर्गों की लॉटरी निकाली गई.
जिसमें जिले की ग्रामीण क्षेत्र से पंचायतीराज संस्थाओं का चुनाव लड़ने वाले लोगों का कलेक्ट्रेट सभागार में जमावड़ा लगा रहा और लोगों की भीड़ को देखते हुए शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए कलेक्ट्रेट के मुख्य द्धार पर और सभागार में पुलिस का अतिरिक्त बल तैनात किया गया. बता दें कि जिला कलेक्टर नथमल डिडेल ने बताया कि पंचायतीराज चुनाव 2020 का आम चुनाव की तैयारी के लिये जिला स्तर पर पंचायत समिति सदस्य, जिला परिषद् सदस्य और प्रधान पदों के लिए आरक्षित वर्ग की लॉटरी निकाली जा रही है.
पढ़ेंः श्रीगंगानगर में लॉटरी निकलने के बाद गांवो में मचा चुनावी घमासान
वहीं पूर्ण पारदर्शिता के साथ प्रशासन, पंचायतीराज विभाग और राजस्थान स्टेट के चुनाव आयोग के निर्देशानुसार आरक्षित वर्ग की लॉटरी निकाली जा रही है. वहीं शाम तक इस लॉटरी का कार्य पूरा कर लिया जायेगा. लाटरी निकालने का उद्देश्य चुनाव आयोग की गाइडलाइन के अनुसार आरक्षित वर्ग और महिलाओं के लिए 50 प्रतिशत सीट का होना है साथ ही जिला प्रशासन का यही उद्देश्य है कि शांतिपूर्ण, निष्पक्ष पंचायतीराज का चुनाव कराना है.