कामां (भरतपुर). कामां थाना क्षेत्र में पिछले कुछ दिनों से अपराधी बदमाश और चोरों के हौसले बुलंद हो गए हैं. चोरों में पुलिस का बिल्कुल भी डर नहीं दिखाई दे रहा है, आए दिन लूटपाट चोरी की घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं, जिसके चलते कस्बा के नंद पेट्रोल पंप के सामने स्थित दुकान में चोरी की. तीसरी मंजिल का ताला तोड़कर चोरी की वारदात को अंजाम दिया. जहां सूचना के बाद भी पुलिस मौके पर नहीं पहुंची और लोगों में आए दिन हो रही चोरी की वारदातों को लेकर खासा आक्रोश देखने को मिला है.
बता दें कि कामां कस्बा के नंद पेट्रोल पंप के सामने राजू अरोड़ा की परचून की दुकान है जहां वह प्रतिदिन की तरह सोमवार रात 8:30 बजे अपनी दुकान को बंद करके अपने घर चला गया. अगले दिन सुबह करीब 8 बजे अपनी दुकान पर पहुंचा, तो देखा दुकान में सारा सामान बिखरा हुआ है और दुकान के ऊपर जाकर देखा तो तीसरी मंजिल के गेट का ताला टूटा हुआ है.
यह भी पढ़ें: PM मोदी कर रहे मैरीटाइम इंडिया सम्मेलन का उद्घाटन, देखें LIVE
जिसके बाद उसके होश उड़ गए लोगों ने कामां थाना पुलिस को सूचना दी, लेकिन सूचना के बाद भी पुलिस मौके पर नहीं पहुंची. जिसे लेकर लोगों में खासा आक्रोश देखने को मिला है. वहीं दुकान से 10 से 12 हजार की नगदी सहित अन्य सामान को चोर चोरी कर ले गए. कस्बे में चोरी होना कोई नई बात नहीं है. पिछले कुछ दिनों से भरतपुर में चोरी फायरिंग की घटनाएं आम हो गई है.