भरतपुर. भाजपा के सदस्य अभियान का रथ प्रदेश में तीव्र गति से बढ़ रहा है. दिग्गज नेता अभियान को गति देने में लगे हैं. इस बीच भरतपुर में अभियान का शुभारंभ करने पहुंचे प्रदेश के पूर्व शिक्षा मंत्री कालीचरण सराफ ने दुष्कर्म की बढ़ती वारदातों के बीच सरकार को घेरते वक्त विवादित बयान दे दिया.
भाजपा के सदस्य अभियान के शुभारम्भ करने भरतपुर पहुंचे प्रदेश के पूर्व भाजपा सरकार के चिकित्सा मंत्री कालीचरण सराफ ने दुष्कर्म की घटनाओं पर अपना विवादास्पद बयान देते हुए कहा है की दुष्कर्म एक ऐसी चीज है जो कभी रुक नहीं सकती है. उन्होंने वाक्य पूरा करते हुए कहा कि इसके बावजूद आज प्रदेश में दुष्कर्म की घटनाओं में हुई 87 प्रतिशत वृध्दि चिंता की बात है.
उन्होंने कहा कि खुद मुख्यमंत्री के पास गृह विभाग है फिर भी दुष्कर्म का आंकड़ा बढ़ रहा है जो शर्म की बात है. बाद में उन्होंने कहा की आज सोशल मीडिया और विकृत मानसिकता की जिस तरह से बढ़ोतरी हो रही है, वह इसका जिम्मेदार है जिस पर अंकुश लगाया जाना चाहिए. उन्होंने कहा की हमारे शासनकाल के दौरान दुष्कर्म की घटनाएं हुई लेकिन हमने उस पर अंकुश लगाया था लेकिन आज कांग्रेस सरकार के शासनकाल में दुष्कर्म के मामलों में 87 प्रतिशत की बढ़ोतरी एक शर्मनाक बात है और सबसे ज्यादा शर्मनाक बात है की गृह विभाग स्वयं मुख्यमंत्री के पास है.
दूसरी तरह उन्होंने कहा की हमारे समय में पूरा वित्त था और बजट में भी वित्तीय प्रावधान करके घोषणा की थी लेकिन आज प्रदेश का दुर्भाग्य है की जब से कांग्रेस सरकार आई है तब से सरकार पहले दिन से ही भीख का कटोरा लेकर कह रही है की हमारा खजाना खाली है. उन्होंने कहा की कांग्रेस सरकार ने अपने वायदे को भी पूरा नहीं किया और आज तक घोषणा के बाद भी बेरोजगारी भत्ता व किसानों का कर्ज माफ़ नहीं किया जा सका है. कालीचरण सराफ रविवार को भाजपा के सदस्यता अभियान के शुभारम्भ कार्यक्रम में पहुंचे थे जहां सदस्यता अभियान में भाजपा के कार्यकर्ता व नेता सम्मिलित रहे.