ETV Bharat / state

भरतपुर में आकाशीय बिजली से एक युवक की मौत, 1 गंभीर घायल - चिकसाना थाना

भरतपुर में आकाशीय बिजली युवक के जान की काल बन गई. बिजली गिरने से एक युवक की मौत और 1 गंभीर रूप से घायल हो गया. इतना ही नहीं बिजली गिरने से आसपास के खेत में बोई गई चरी और सड़क पर उगे हुए छोटे-छोटे पौधे जल गए.

भरतपुर में आकाशीय बिजली से एक युवक की मौत
author img

By

Published : Jul 22, 2019, 8:41 PM IST

भरतपुर. चिकसाना थाने के अंतर्गत भदहेरुआ गांव के युवक भीकम चंद और भोलू बाइक पर सवार होकर भरतपुर काम करने के लिए जा रहे थे. दोनों युवक हलवाई का काम करते थे. ऐसे में नोगाया गांव के पास पहुंचते ही दोनों युवकों पर अचानक आकाशीय बिजली गिरी.

बिजली गिरने से युवक भीकम चंद की मौत हो गई. उसका साथी भोलू गंभीर रूप से घायल हो गया. वहां मौजूद एक महिला ने हादसे को देखा और शोर मचाया. उसके शोर मचाने से काफी लोग जुट गए. उन लोगो में से एक व्यक्ति मृतक को पहचान गया.

भरतपुर में आकाशीय बिजली से एक युवक की मौत

व्यक्ति ने घटना की सूचना भीकम चंद के परिजनों को दी. ऐसे में परिजन मौके पर पहुंचे और उसको आरबीएम अस्पताल लेकर गए. लेकिन युवक को डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया. घटना की सूचना चिकसाना थाने को दी गई. इस पर पुलिसकर्मियों ने आकर मृतक के शव का पोस्टमार्टम करवाया और शव को परिजनों को दिया.

भरतपुर. चिकसाना थाने के अंतर्गत भदहेरुआ गांव के युवक भीकम चंद और भोलू बाइक पर सवार होकर भरतपुर काम करने के लिए जा रहे थे. दोनों युवक हलवाई का काम करते थे. ऐसे में नोगाया गांव के पास पहुंचते ही दोनों युवकों पर अचानक आकाशीय बिजली गिरी.

बिजली गिरने से युवक भीकम चंद की मौत हो गई. उसका साथी भोलू गंभीर रूप से घायल हो गया. वहां मौजूद एक महिला ने हादसे को देखा और शोर मचाया. उसके शोर मचाने से काफी लोग जुट गए. उन लोगो में से एक व्यक्ति मृतक को पहचान गया.

भरतपुर में आकाशीय बिजली से एक युवक की मौत

व्यक्ति ने घटना की सूचना भीकम चंद के परिजनों को दी. ऐसे में परिजन मौके पर पहुंचे और उसको आरबीएम अस्पताल लेकर गए. लेकिन युवक को डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया. घटना की सूचना चिकसाना थाने को दी गई. इस पर पुलिसकर्मियों ने आकर मृतक के शव का पोस्टमार्टम करवाया और शव को परिजनों को दिया.

Intro:भरतपुर
Summery- आकाशीय बिजली गिरने से एक युवक की मौत, एक युवक, दोनो एक ही मोटरसाइकिल पर थे सवार, बिजली गिरने से आसपास के खेत भी जले।
Anchor- आज शाम को भरतपुर में जोरदार बारिश हुई। गर्मी से परेशान लोगों ने राहत की सांस ली। मगर भरतपुर के नोगाया गाँव के पास एक हादसा भी हो गया। जिसमें एक युवक की मौत हो गई। और एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। 
  मिली जानकारी के मुताबिक भदहेरुआ गाँव के दो युवक भीकम चंद और भोलू एक बाइक पर सवार होकर भरतपुर काम करने के लिए आ रहे थे। दोनो युवक हलवाई का काम करते थे लेकिन नोगाया गाँव के पास पहुचते ही अचानक आकाशीय बिजली दोनो युवको पर गिर गई। जिसमें एक युवक भीकम चंद की मौके पर ही मौत हो गई। और उसके साथी भोलू गंभीर रूप से घायल हो गया। वहाँ पर खेतो में एक महिला काम कर रही थी तभी उसने शोर मचाया और वहाँ काफी लोग इकठ्टे हो गए और उन लोगो में से एक व्यक्ति मृतक को पहचान गया आउने तुरंत इस घटना की सूचना भीकम चंद के परिजनों को दी जिस पर परिजन मौके पर पहुचे और भीकम चंद को जिला आरबीएम अस्पताल लेकर पहुँचे। लेकिन भीकम को डॉक्टर्स ने मृत घोषित कर दिया। इस घटना की सूचना चिकसाना थाने को दी गई। जिस पर पुलिसकर्मियों ने आकर मृतक के शव का पोस्टमार्टम करवाया और शव को परिजनों को सौप दिया है।
बाइट- रामवीर सिंह, एएसआई चिकसाना थाना


Body:आकाशीय बिजली जितने से 01 व्यक्ति की मौत, 01 घायल


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.