भरतपुर. जिले में अवैध बजरी परिवहन करने वालों का विरोध करना एक ग्रामीण को भारी पड़ गया. चिकसाना थाना क्षेत्र के गांव मई गुर्जर में से अवैध बजरी परिवहन रोकने का विरोध करने पर कुछ लोगों ने एक व्यक्ति के साथ मारपीट कर दी और बजरी भरे ट्रैक्टर-ट्रॉली को छुड़ा ले गए. इतना ही नहीं अवैध बजरी का परिवहन करने वाले लोग अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक स्तर के अधिकारी की धौंस भी दिखा रहे हैं. पीड़ित ने चिकसाना थाने में लिखित शिकायत दी है, जबकि पुलिस इसे आपसी विवाद बता रही है.
जानकारी के अनुसार गांव मई गुर्जर के रास्ते से बुधवार को अवैध बजरी से लदी ट्रैक्टर-ट्रॉली निकली रही थी. गांव के कुछ लोगों ने इसका विरोध किया. ग्रामीणों का कहना था कि तेज रफ्तार ट्रैक्टर निकलने से हादसे की आशंका रहती है. कई बार पशुवाड़े से टकराने से नुकसान हो चुका है. मना करने पर भी नहीं मानते.
आरोप है कि गांव का एक व्यक्ति के बजरी माफिया से संबंध हैं और वो इनसे वसूली करता है. बुधवार को जब गानव के कुमरराम पुत्र रामखिलाड़ी जाट ने जब एक बजरी से लदी ट्रैक्टर-ट्रॉली को रोका तो उक्त व्यक्ति के लड़के व कुछ लोग पहुंच गए और घर में घुसकर उसके साथ मारपीट की.
पढ़ें- बाड़मेर पुलिस ने वाहन चोरी के आरोपी और खरीदार को दबोचा, 13 बाइकें बरामद
साथ ही कहा कि अगर वापस ट्रेक्टर-ट्रॉली रोकी तो जान से मार देंगे. पीड़ित ने शिकायत में आरोप लगाया कि उक्त व्यक्ति अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक स्तर के अधिकारी की धौंस देते हैं और कहते है कि पुलिस उनका कुछ नहीं बिगाड़ सकती. उधर, चिकसाना थाना प्रभारी रामनाथ गुर्जर का कहना है कि दोनों पक्षों में आपसी विवाद है और मारपीट के मामले दर्ज किए हैं. अवैध बजरी निकासी जैसा कोई मामला नहीं है.