पीलूपुरा (भरतपुर). आरक्षण की मांग को लेकर भरतपुर के पीलूपुरा में गुर्जर समाज के लोग पिछले चार दिनों से रेलवे ट्रैक जाम कर धरने पर बैठे हैं. बुधवार दोपहर को आईएएस ऑफिसर नीरज के. पवन ने कर्नल किरोड़ी सिंह बैंसला से बातचीत की. बैंसला से वार्ता के लिए नीरज के. पवन ने हिंडौन पहुंचने से पहले पीलूपुरा में विजय बैंसला से मुलाकात की थी. इससे पहले मंगलवार देर रात आईएएस के. पवन समझाइश करने के लिए पीलूपुरा पहुंचे थे.
कर्नल किरोड़ी सिंह बैंसला ने कहा कि मांगें पूरी होने तक संघर्ष जारी रहेगा. उन्होंने कहा कि मैं खुद भी चाहता हूं कि इसका हल निकले, सड़के जाम होने से मैं चिंतित हूं. बैंसला ने कहा कि हम बात करने के लिए तैयार हैं, हमने कभी नहीं कहा कि बात नहीं करेंगे. उन्होंने कहा कि हमारी बस मांगें पूरी होनी चाहिए. हम सरकार के प्रस्ताव पर विस्तार से चर्चा करेंगे, लेकिन अब आगे समय देने का वक्त जा चुका है. बैंसला ने इंटरनेट बंद को लेकर कहा कि हम उपद्रव नहीं करेंगे. सरकार को इंटरनेट खोल देना चाहिए.
बैंसला ने कहा कि यह हमारा पुराना आंदोलन है. हमारी मांगें अगर पूरी हो जाती है तो हम यहां नहीं बैठेंगे. उन्होंने कहा कि अब सरकार अगर समय मांगेगी तो अब गुर्जर समाज के पास समय को लेकर कोई गुंजाईश नहीं है. उन्होंने सरकार से बात को लेकर कहा कि हमारी सरकार के किसी से बात नहीं हुई है. उन्होंने बैकलॉक को लेकर कहा कि इसको लेकर हम सरकार से बात करने को तैयार हैं, लेकिन सरकार को अब अतिरिक्त समय नहीं देंगे, क्योंकि सरकार को होमवर्क करने के लिए पहले ही काफी वक्त दे चुके हैं.
कर्नल किरोड़ी सिंह बैंसला ने टेंट लगाने को लेकर कहा कि हम चाहते हैं कि इसका जल्द से जल्द कोई समाधान निकले. हमें भी आंदोलन करने का कोई शौक नहीं है. सरकार हमारी बस मांगें मान लें, हम आंदोलन खत्म कर देंगे. उन्होंने कहा कि सरकार की ओर से प्रतिनिधि के रूप में आईएएस अधिकारी नीरज के. पवन आ रहे हैं, उनसे बातचीत की जाएगी और देखते हैं कि क्या समाधान निकलता है.