पीलूपुरा (भरतपुर). आरक्षण समेत कई मांगों को लेकर आंदोलन की राह पकड़ चुके गुर्जर समाज का चौथे दिन भी दिल्ली-मुंबई रेलवे ट्रैक पर कब्जा जारी है. आंदोलनकारियों का कहना है कि सरकार जब तक उनकी मांगों को पूरी नहीं करती तब तक आंदोलन जारी रहेगा. बुधवार को कर्नल किरोड़ी सिंह बैंसला के पीलूपुरा रेलवे ट्रैक पर पहुंचने के बाद हालात बदल गए हैं. आंदोलनकारियों ने रेलवे ट्रैक पर तंबू लगा दिया है. वहीं, बैंसला से वार्ता करने के लिए आईएएस ऑफिसर नीरज के. पवन पीलूपुरा पहुंच गए हैं.
बता दें, पिछले चार दिनों से आंदोलनकारियों ने दिल्ली-मुंबई रेलवे ट्रैक पर अपना ठिकाना जमा रखा है. जिसकी वजह से कई रेलगाड़ियों को डायवर्ट किया गया है. इसके साथ ही राजस्थान रोडवेज से यात्रा करने वाले यात्री भी प्रभावित हुए हैं.
वहीं, गुर्जर आरक्षण आंदोलन को लेकर समाज दो फाड़ हो चुका है. समाज का एक वर्ग 41 सदस्यीय प्रतिनिधि मंडल के जरिए सरकार से वार्ता कर चुका है. इस वार्ता में दोनों पक्षों के बीच 14 बिंदुओं पर सहमति बन चुकी थी, लेकिन इस समझौते को बैंसला ने मानने से इनकार कर दिया. साथ ही समाज के समक्ष महापंचायत करते हुए बैंसला ने आंदोलन करने का निर्णय किया था. जिसके बाद से पीलूपुरा में गुर्जर आंदोलनकारी दिल्ली-मुंबई रेलवे ट्रैक को जाम करके बैठे हुए हैं.