भरतपुर. प्रदेश के वन एवं पर्यावरण मंत्री सुखराम बिश्नोई आज अपने एक दिवसीय दौरे पर भरतपुर पर पहुंचे. जहां उन्होंने विश्व विरासत केवलादेव राष्ट्रीय पक्षी उद्यान का मुआयना किया और वहां पेड़ लगाने पर जोर दिया. साथ ही बाद में वह जिला कांग्रेस कमेटी कार्यालय पहुंचे जहां कांग्रेस कार्यकर्ताओं की बैठक ली, लेकिन कांग्रेस कार्यालय के सामने ही सड़क पर बनास नदी से अवैध रूप से खनन कर बजरी से भरे ट्रक खड़े रहे और मंत्री से जब इनके बारे में पूछा तो उन्होंने कहा कि ट्रक तो मुझे भी दिख रहा है और हम उन पर जांच कर कार्रवाई करेंगे.
जिले की नगर तहसील में आदि बद्रीनाथ धाम स्थित है और वहां काफी समय से अवैध खनन चल रहा है जिससे धार्मिक महत्व की पहाड़ियां खत्म हो रही है और अवैध खनन को रोकने की मांग को लेकर साधु संत आंदोलनरत हैं. मंत्री ने कहा कि उनकी जानकारी के अनुसार वन विभाग की जमीन पर अवैध खनन नहीं हो रहा है. इसकी शिकायत आएगी तो कार्रवाई करेंगे लेकिन अभी तक शिकायत नहीं मिली है. जहां मंत्री कांग्रेस कार्यकर्ताओं की बैठक ले रहे थे उसके बिल्कुल सामने सड़क पर बनास नदी से अवैध खनन कर बजरी लाये कई ट्रक खड़े थे जिसके सवाल पर मंत्री ने खुद देखा भी और कहा कि जांच कर कार्रवाई की जाएगी.