ETV Bharat / state

भरतपुर: डीग उपखंड में सरकारी कर्मचारियों ने निकाली कोरोना जागरूक रैली - Corona Awareness Rally in Deeg

भरतपुर के डीग उपखंड में राज्य सरकार के निर्देश अनुसार सरकारी कर्मचारियों ने कोरोना संक्रमण को लेकर लोगों को जागरूक करन के लिए रैली निकाली. रैली के माध्यम से कर्मचारियों ने लोगों से मास्क पहनकर बाहर निकलने, सैनिटाइजर का उपयोग करने और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की अपील की.

डीग में कोरोना जागरूकता रैली, भरतपुर न्यूज, Corona Awareness Rally in Deeg
कर्मचारियों ने निकाली कोरोना जागरूक रैली
author img

By

Published : Jun 18, 2020, 7:15 PM IST

डीग (भरतपुर). देश प्रदेश में कोरोना संक्रमण के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. कोरोना संक्रमण को लेकर आम लोगों को जागरूक करने के लिए सरकार, प्रशासन, और सामाजिक संगठनों की ओर से लगातार प्रयास किए जा रहे हैं. लोगों को संक्रमण से बचाव की जानकारी दी जा रही है. मास्क और सैनिटाइजर का उपयोग करने के लिए कहा जा रहा है. इसी क्रम में भरतपुर जिले के डीग उपखंड मुख्यालय पर कोरोना संक्रमण महामारी से बचाव के लिए राज्य सरकार दिशा निर्देश पर सभी विभागों के कर्मचारियों की ओर से एक विशाल जागरूकता रैली निकाली गई.

बता दें कि, इस रैली को उप जिला कलेक्टर सुमन देवी ने जल महल स्थित श्री गणेश मंदिर से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. जो कस्बे के लक्ष्मण मन्दिर और मुख्य बाजार होते हुए नगरपालिका कार्यालय पर पहुंची. इस दौरान उप जिला कलेक्टर सुमन देवी ने रैली के उपरांत गाड़ी में रखे माइक्रो फोन से लोगों को सरकार की गाइडलाइन की अनुपालना करने की अपील की.

ये पढ़ें: चीन की दुस्साहस पर सरहदी गांव में आक्रोश, भीखाराम बोले- 75 साल की उम्र में भी देना चाहता हूं मुंहतोड़ जवाब

इस दौरान कार्यपालक मजिस्ट्रेट सोहन सिंह नरुका ने बताया कि, राज्य सरकार के आदेशानुसार उप जिला कलेक्टर के दिशा निर्देशन में उपखंड स्तरीय समस्त कर्मचारियों और ग्राम पंचायतों पर रैली का आयोजन हुआ. उन्होंने बताया कि रैली का मुख्य उद्देश्य कोरोना संक्रमण से सचेत रहने, सोशल डिस्टेंसिंग की पालना कराना और मास्क लगाकर बाहर निकलने के लिए लोगों को जागरूक करना है. रैली में विकास अधिकारी डॉ. दिपाली शर्मा, नगरपालिका ईओ मनीष शर्मा सहित सम्बंधित विभागों के अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे.

ये पढ़ें: भरतपुर: शव यात्रा निकालकर 'मोर' का किया गया अंतिम संस्कार

बता दें कि, भरतपुर जिले में गुरुवार दोपहर तक 31 नए मामले सामने आ चुके हैं. इसके साथ ही जिले में कुल संक्रमितों की संख्या 1129 हो गई है. वहीं जले में अब तक 554 लोग ठीक हो चुके हैं. जिबकी अभी 549 एक्टिव केस हैं. वही गुरुवार को जिले में कोरोना से 6 लोगों की मौत हुई है. इसके साथ ही मौतों का आंकड़ा 26 पर पहुंच गया है.

डीग (भरतपुर). देश प्रदेश में कोरोना संक्रमण के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. कोरोना संक्रमण को लेकर आम लोगों को जागरूक करने के लिए सरकार, प्रशासन, और सामाजिक संगठनों की ओर से लगातार प्रयास किए जा रहे हैं. लोगों को संक्रमण से बचाव की जानकारी दी जा रही है. मास्क और सैनिटाइजर का उपयोग करने के लिए कहा जा रहा है. इसी क्रम में भरतपुर जिले के डीग उपखंड मुख्यालय पर कोरोना संक्रमण महामारी से बचाव के लिए राज्य सरकार दिशा निर्देश पर सभी विभागों के कर्मचारियों की ओर से एक विशाल जागरूकता रैली निकाली गई.

बता दें कि, इस रैली को उप जिला कलेक्टर सुमन देवी ने जल महल स्थित श्री गणेश मंदिर से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. जो कस्बे के लक्ष्मण मन्दिर और मुख्य बाजार होते हुए नगरपालिका कार्यालय पर पहुंची. इस दौरान उप जिला कलेक्टर सुमन देवी ने रैली के उपरांत गाड़ी में रखे माइक्रो फोन से लोगों को सरकार की गाइडलाइन की अनुपालना करने की अपील की.

ये पढ़ें: चीन की दुस्साहस पर सरहदी गांव में आक्रोश, भीखाराम बोले- 75 साल की उम्र में भी देना चाहता हूं मुंहतोड़ जवाब

इस दौरान कार्यपालक मजिस्ट्रेट सोहन सिंह नरुका ने बताया कि, राज्य सरकार के आदेशानुसार उप जिला कलेक्टर के दिशा निर्देशन में उपखंड स्तरीय समस्त कर्मचारियों और ग्राम पंचायतों पर रैली का आयोजन हुआ. उन्होंने बताया कि रैली का मुख्य उद्देश्य कोरोना संक्रमण से सचेत रहने, सोशल डिस्टेंसिंग की पालना कराना और मास्क लगाकर बाहर निकलने के लिए लोगों को जागरूक करना है. रैली में विकास अधिकारी डॉ. दिपाली शर्मा, नगरपालिका ईओ मनीष शर्मा सहित सम्बंधित विभागों के अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे.

ये पढ़ें: भरतपुर: शव यात्रा निकालकर 'मोर' का किया गया अंतिम संस्कार

बता दें कि, भरतपुर जिले में गुरुवार दोपहर तक 31 नए मामले सामने आ चुके हैं. इसके साथ ही जिले में कुल संक्रमितों की संख्या 1129 हो गई है. वहीं जले में अब तक 554 लोग ठीक हो चुके हैं. जिबकी अभी 549 एक्टिव केस हैं. वही गुरुवार को जिले में कोरोना से 6 लोगों की मौत हुई है. इसके साथ ही मौतों का आंकड़ा 26 पर पहुंच गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.