कुम्हेर (भरतपुर). लुपिन के सहयोग से बैलारा के पंचायत प्रशिक्षण केन्द्र में बनाये गये कोविड केयर सेन्टर का डीग-कुम्हेर के विधायक एवं पूर्व मंत्री विश्वेन्द्र सिंह ने फीता काटकर शुभारम्भ किया. इस सेन्टर पर 40 कोविड रोगियों की इलाज की व्यवस्था की गई है. शुभारम्भ के अवसर पर विधायक विश्वेन्द्रसिंह ने कहा कि इस प्रकार के कोविड केयर सेन्टर अन्य स्थानों पर भी बनाये जाने चाहिए, ताकि जिला चिकित्सालय पर रोगियों का भार कम हो.
इस दौरान सिंह ने कहा कि कोरोना संक्रमित व्यक्ति भरतपुर जाने के बजाय यहां एडमिट होंगे. यहां उनकी देखभाल होगी. यहां पर कोरोना किट एवं ऑक्सीजन सहित अन्य सभी सुविधाएं उपलब्ध हैं. उन्होंने सुझाव दिया कि डीग में भी इस प्रकार के कोविड केयर सेन्टर खालने की आवश्यकता है. इस अवसर पर लुपिन के अधिशाषी निदेशक सीताराम गुप्ता ने बताया कि इस कोविड केयर सेन्टर में संस्था द्वारा तकिये, सैनिटाइजर, प्लास्टिक बाल्टी, मग, नहाने-धोने के लिए साबुन सहित अन्य सामान मुहैया कराया गया है.
यह भी पढ़ें- COVID-19 : प्रदेश के 17 जिलों में वेंटिलेटर्स बेड हुए फुल, जानें कहां कितने खाली बचे हैं ऑक्सीजन बेड और ICU
कोरोना को लेकर प्रशासन अलर्ट
कोरोना संक्रमण महामारी के प्रसार पर नियंत्रण के राज्य सरकार की गाइडलाइन की अनुपालना में पुलिस और प्रशासन अलर्ट मोड पर है. अब ग्रामीण स्तर पर भी जनप्रतिनिधियों द्वारा सतर्कता नजर आ रही है. यहां शहरी इलाकों में सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन की पालना करवाने के लिए पुलिस और प्रशासन हर सम्भव प्रयासों में जुटी है और नगर पालिका प्रशासन द्वारा कस्बे में हाइपो क्लोराइड का छिड़काव करवाया जा रहा है.
वहीं कोरोना संक्रमण के प्रसार को रोकने और ग्रामीणों को समझाइस के लिए ग्रामीण स्तर पर जनप्रतिनिधियों द्वारा रिक्शा और ट्रैक्टरों में लाउडस्पीकर के माध्यम से एलाउंसमेंट करवा कर लोगों को जागरूक किया जा रहा है. इस दौरान ग्रामीण स्तर पर होने वाले राष्ट्रीय रोजगार गारंटी योजना के तहत किए जाने वाले सभी स्तर के पंचायती कार्यों को कोविड-19 संक्रमण और लॉकडाउन के चलते स्थगित किया गया है.