भरतपुर. पूर्व विधानसभा अध्यक्ष और कांग्रेस की तरफ से लोकसभा चुनाव में स्टार प्रचारक दीपेन्द्र सिंह शेखावत शनिवार को भरतपुर पहुंचे. जहां उन्होंने मीडिया से मुखातिब होते हुए कहा कि प्रदेश की पिछली भाजपा सरकार 8 हजार करोड़ रुपए का कर्ज छोड़कर गई है.
उन्होंने कहा कि अभी तो उनकी यानि की कांग्रेस सरकार को आए हुए कुछ ही दिन हुए हैं. उसमें भी 20 तरह की बीमारियां आ गई हैं. जैसे कि आचार संहिता लागू हो गई है, जिसकी वजह से सरकार कोई काम नहीं कर पा रही है. साथ ही सरकार ने 20 हजार करोड़ रुपए किसानों का कर्ज माफ किया है. उस वजह से थोड़ी आर्थिक स्थिति में भी फर्क पड़ा है. लेकिन कांग्रेस सरकार की नियत साफ है और सरकार किसानों का विकास जरूर करेगी.
शेखावत ने कहा कि हनुमान बेनीवाल ने भाजपा ज्वाइन नहीं की है. बल्कि समझौता किया है. कोई भी समुदाय विशेष किसी एक आदमी के कहने पर कही चला जाए ऐसा नहीं हो सकता. हालांकि देश में जातिवाद का जहर जरूर है. लेकिन ऐसा नहीं है की किसी के कहने से एक जाति विशेष कहीं चली जाए. बल्कि हर आदमी अपने हिसाब से चुनाव में मतदान करता है.
उन्होंने केंद्र की भाजपा सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि सरकार ने देश के लोगों से जो वायदा किया था, वह पूरा नहीं किया. साथ ही सेना को राजनीति में घसीटा जा रहा है. जबकि कांग्रेस के समय में ऐसा कभी नहीं किया गया. शेखावत ने कहा कि वर्तमान में सेटेलाइट का जमाना है. इस वजह से ये बातें सामने आनी चाहिए की एयर स्ट्राइक में कितने लोग मारे गए, कितने आतंकी ठिकानों पर हमला हुआ. इस बारे में अमेरिका, चीन, इग्लैंड, जर्मनी और जापान ने इस मुद्दे पर कुछ नहीं कहा. यदि भाजपा वालों से कोई वास्तविकता पूछता है तो उसे राजद्रोह का नाम दिया जाता है.