भरतपुर. डीग कस्बे के राजकीय रेफरल चिकित्सालय में पूर्व पर्यटन मंत्री विश्वेंद्र सिंह ने औचक निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान अस्पताल में कई तरह की अव्यवस्थाएं देखने को मिली. जिस पर पूर्व पर्यटन मंत्री ने अस्पताल में कर्मचारियों व अस्पताल प्रशासन को दिशा निर्देश दिए.
इस दौरान पूर्व मंत्री विश्वेंद्र सिंह ने कहा कि कोरोना का बचाव ही एक उपचार है. ज्यादा से ज्यादा लोगों से दूरी बनाकर रखें. बार-बार हाथों को धोएं और मुंह पर मास्क लगाकर रखें. सिंह ने कहा कि जो भी गाइडलाइन के आदेशों का उल्लंघन करें, उनके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए.
पढ़ें- खबर का असर: जोधपुर में एम्बुलेंस एवं शव वाहनों के लिए नई दरें की गई निर्धारित
इस मौके पर नगर पालिका अध्यक्ष निरंजन टकसालिया, सीओ मदनलाल जैफ, एसडीएम हेमंत कुमार, बीसीएमओ डॉ. हिमांशु पाराशर और अस्पताल कर्मचारी भी रहे. इस मौके पर मौजूद डीग अस्पताल में कमियों को देखकर मौके पर ही जल्द से जल्द दुरुस्त करने की दिशा निर्देश दिए. सिंह ने कहा कि आज मैंने भी अस्पताल का औचक निरीक्षण किया है. इसकी जानकारी किसी को भी नहीं थी.