कामां (भरतपुर). जिले के कामां थाना क्षेत्र के गांव सुनहरा में आपसी रंजिश को लेकर फायरिंग हो गई. जिसमें एक व्यक्ति घायल हो गया. घटना की सूचना मिलते ही कामां थाना पुलिस मौके पर पहुंची और पुलिस जीप में घायल को कामां अस्पताल में भर्ती कराया. जहां उसकी हालत गंभीर होने पर जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया. पुलिस की ओर से फायरिंग करने वाले बदमाशों की सरगर्मी से तलाश की जा रही है.
कामां थानाधिकारी जमील खान ने बताया कि कामां थाना क्षेत्र के गांव सुनहरा में आपसी रंजिश को लेकर शुक्रवार शाम को फायरिंग की घटना हो गई. जिसमें एक व्यक्ति घायल हो गया. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और घायल योगेश पुत्र इंद्रजीत निवासी सुनहरा को पुलिस जीप में लाकर कामां अस्पताल में भर्ती करा दिया गया, जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार देने के बाद घायल की हालत नाजुक होने के चलते जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है.
वहीं गांव में फायरिंग की घटना के बाद अफरा-तफरी का माहौल देखने को मिला. पुलिस की ओर से फायरिंग करने वाले बदमाश की गांव और आसपास में सरगर्मी से तलाश की जा रही है. लेकिन बदमाश फायरिंग करने के बाद पुलिस के पहुंचने से पहले ही रफूचक्कर हो गए.
पढ़ें- दिनदहाड़े चलती कार में डॉक्टर दंपती की गोली मारकर हत्या
फायरिंग करने वाला व्यक्ति थाने का हिस्ट्रीशीटर
कामां थानाधिकारी जमील खान ने बताया कि फायरिंग करने वाला व्यक्ति चेतराम कामां थाने का हिस्ट्रीशीटर बदमाश है, जो फायरिंग करने के बाद पुलिस के पहुंचने से पहले ही फरार हो गया है. बदमाश की गिरफ्तारी के लिए कामां थाने पर तैनात पुलिसकर्मियों की स्पेशल टीम गठित की गई है जो बदमाश की सरगर्मी से तलाश कर रहे हैं. शीघ्र ही बदमाश पुलिस गिरफ्त में होगा.