भरतपुर. जिले के नदबई थाना इलाके में बीती देर रात क्यूआरटी पुलिस टीम और गौतस्करों के बीच मुठभेड़ हो गई. जिसमे गौतस्करों की गाड़ी पलट गई और तस्कर अंधेरे का लाभ उठाते हुए भागने में सफल हो गए. वहीं पुलिस की जीप भी क्षतिग्रस्त हो गई.
मुठभेड़ के दौरान गौ तस्करों ने पुलिस पर जमकर फायरिंग की. वहीं इस मुठभेड़ में पुलिकर्मी बाल-बाल बचे. क्यूआरटी पुलिस टीम ने भी जवाब में पंप एक्शन और गैस गन से फायरिंग की. हालांकि फायरिंग के दौरान किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई. लेकिन पीछा करने के दौरान गौवंश से भरी एक गाड़ी पलट गई. जिसके चलते 2 गौवंश की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि 7 अन्य गौवंश घायल हो गए. इस कार्रवाई के दौरान गौवंश से भरी 4 अन्य गाड़ी और गौतस्कर मौके से फरार हो गए.
पढ़ेंः छात्र की पिटाई के बाद शिक्षक को सभी के सामने मांगनी पड़ी माफी
बता दें कि पुलिस टीम और क्यूआरटी टीम ने कस्बे के कुम्हेर रोड तिराहा पर संदिग्ध गाड़ियों को देखते हुए रोकने का प्रयास किया. बाद में गाड़ी नहीं रोकने पर पुलिस टीम ने पीछा कर पकड़ने का प्रयास किया. लेकिन गौ तस्करों ने पुलिस टीम पर फायरिंग करते हुए भागने में सफल हो गए.