ETV Bharat / state

भरतपुरः 2 कर्मचारियों के निलंबन पर विद्युत कर्मचारियों ने की हड़ताल - जयपुर डिस्कॉम न्यूज

जयपुर डिस्कॉम के पहाड़ी कनिष्ठ अभियंता जितेश मीणा और प्रदीप कुमार गुप्ता के निलंबन के बाद विद्युत कर्मचारियों ने विरोध प्रदर्शन किया. कर्मचारियों ने अनिश्चितकालीन हड़ताल करके निलंबन वापसी की मांग की है.

Electrical workers strike, भरतपुर न्यूज
2 कर्मचारियों के निलंबन पर विद्युत कर्मचारियों ने की हड़ताल
author img

By

Published : Mar 16, 2020, 11:54 PM IST

भरतपुर. कामां क्षेत्र के जयपुर डिस्कॉम के पहाड़ी के कनिष्ठ अभियंता जितेश मीणा और प्रदीप कुमार गुप्ता के निलंबन के बाद विद्युत विभाग के कर्मचारी लामबंद होकर पहाड़ी के 132 कार्यालय पर प्रदर्शन किया. साथ ही निलंबन वापसी की मांग को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर बैठ गए.

2 कर्मचारियों के निलंबन पर विद्युत कर्मचारियों ने की हड़ताल

विद्युत विभाग कर्मचारियों की अनिश्चितकालीन हड़ताल से आम जन को खासी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. अगर शीघ्र ही हड़ताल समाप्त नहीं हुई तो आमजन के सामने परेशानियां और बढ़ जाएंगी. निलंबित कनिष्ठ अभियंता जितेश कुमार मीणा ने बताया कि अधिकारियों द्वारा उन्हें जो निलंबित किया गया है, उस बारे में उन्हें कोई नोटिस नहीं दिया गया. जो आरोप लगाए गए हैं, वह बेबुनियाद हैं. जिसमें विद्युत ट्रांसफार्मर पैसे लेकर देने का आरोप लगाया गया है, वह बिल्कुल निराधार है.

साथ ही दूसरा आरोप रिकवरी नहीं करने का लगाया गया है, उसमें किसानों की ओलावृष्टि से फसल खराब हो गई है. जिस कारण किसानों की पीड़ा को समझते हुए रिकवरी नहीं की गई. लगातार रिकवरी करने के प्रयास किए जा रहे हैं. साथ ही किसानों के पास फसल खराब होने के बाद आर्थिक संकट गहरा गया है. इस कारण किसान बकाया विद्युत बिल भरने में सक्षम नहीं हैं. जिसके चलते अधिकारियों ने बिना कारण बताओ नोटिस के ही निलंबित कर दिया गया है, जो बिल्कुल गलत है.

पढ़ें- मंत्री भंवरलाल मेघवाल तीन दिवसीय दौरा पर कल उदयपुर पहुंचेंगे

कर्मचारियों ने अधिकारियों को कार्य बहिष्कार की भी चेतावनी दे डाली. वहीं विद्युत विभाग के अधिकारी कर्मचारियों द्वारा किए गए अनिश्चितकालीन हड़ताल के चलते आमजन को खासी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. अगर शीघ्र ही समस्या का समाधान नहीं किया गया तो आमजन को खासी परेशानियों का सामना करना पड़ेगा. फिर विद्युत विभाग अधिकारियों और कर्मचारियों के साथ-साथ आमजन भी आंदोलन करने को मजबूर हो जाएगा.

भरतपुर. कामां क्षेत्र के जयपुर डिस्कॉम के पहाड़ी के कनिष्ठ अभियंता जितेश मीणा और प्रदीप कुमार गुप्ता के निलंबन के बाद विद्युत विभाग के कर्मचारी लामबंद होकर पहाड़ी के 132 कार्यालय पर प्रदर्शन किया. साथ ही निलंबन वापसी की मांग को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर बैठ गए.

2 कर्मचारियों के निलंबन पर विद्युत कर्मचारियों ने की हड़ताल

विद्युत विभाग कर्मचारियों की अनिश्चितकालीन हड़ताल से आम जन को खासी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. अगर शीघ्र ही हड़ताल समाप्त नहीं हुई तो आमजन के सामने परेशानियां और बढ़ जाएंगी. निलंबित कनिष्ठ अभियंता जितेश कुमार मीणा ने बताया कि अधिकारियों द्वारा उन्हें जो निलंबित किया गया है, उस बारे में उन्हें कोई नोटिस नहीं दिया गया. जो आरोप लगाए गए हैं, वह बेबुनियाद हैं. जिसमें विद्युत ट्रांसफार्मर पैसे लेकर देने का आरोप लगाया गया है, वह बिल्कुल निराधार है.

साथ ही दूसरा आरोप रिकवरी नहीं करने का लगाया गया है, उसमें किसानों की ओलावृष्टि से फसल खराब हो गई है. जिस कारण किसानों की पीड़ा को समझते हुए रिकवरी नहीं की गई. लगातार रिकवरी करने के प्रयास किए जा रहे हैं. साथ ही किसानों के पास फसल खराब होने के बाद आर्थिक संकट गहरा गया है. इस कारण किसान बकाया विद्युत बिल भरने में सक्षम नहीं हैं. जिसके चलते अधिकारियों ने बिना कारण बताओ नोटिस के ही निलंबित कर दिया गया है, जो बिल्कुल गलत है.

पढ़ें- मंत्री भंवरलाल मेघवाल तीन दिवसीय दौरा पर कल उदयपुर पहुंचेंगे

कर्मचारियों ने अधिकारियों को कार्य बहिष्कार की भी चेतावनी दे डाली. वहीं विद्युत विभाग के अधिकारी कर्मचारियों द्वारा किए गए अनिश्चितकालीन हड़ताल के चलते आमजन को खासी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. अगर शीघ्र ही समस्या का समाधान नहीं किया गया तो आमजन को खासी परेशानियों का सामना करना पड़ेगा. फिर विद्युत विभाग अधिकारियों और कर्मचारियों के साथ-साथ आमजन भी आंदोलन करने को मजबूर हो जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.