डीग (भरतपुर). जिले के डीग कस्बे में गौ तस्करी का मामला थमने का नाम नहीं ले रहा है. आए दिन गौ तस्करी के मामले सामने आ रहे हैं. डीग पुलिस को मुखबिर की ओर से सूचना मिली कि एक कैंटरा गाड़ी में गौवंश भरकर डीग की तरफ आ रहे हैं.
जिसके बाद पुलिस ने डीग थाने के सामने नाकाबंदी की और कैंटरा का ड्राइवर गाड़ी को तेज रफ्तार से नाकाबंदी तोड़ते हुए गाड़ी को भगा कर आगे ले गया. जिसके बाद पुलिस ने बेढ़म चौकी पर सूचना दी और उन्होंने नाकाबंदी की.
पढ़ें : जाट आरक्षण की मांग को लेकर नेशनल हाईवे के पास कल महापड़ाव प्रस्तावित
गौ तस्कर नाकाबंदी को देखकर ट्रक से उतरने की कोशिश कर कर रहे थे. वहीं, ट्रक नियंत्रण होकर एक खेत में पलट गया और गौ तस्कर पुलिस को देख कर मौके से फरार हो गए. वहां ट्रक को पलटता हुआ देख स्थानीय लोग ग्रामीणों की सैकड़ों की तादाद में भीड़ एकत्रित हो गई. वहीं, पुलिस ने मौका स्थल देखा तो उसमें 6 गौवंश मृत मिले और बाकी 8 गौवंश को गौशाला में भिजवा दिया गया है. पुलिस ने अज्ञात गौ तस्करों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.