भरतपुर (कामां). जिले के कामा मेवात क्षेत्र के पहाड़ी थाना इलाके के एक प्राचीन कुएं से मंगलवार को छह दिन से लापता एक शख्स का शव बरामद हुआ. घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया. वहीं पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया.
पहाड़ी थाना अधिकारी शिवलहरी ने बताया कि मृतक की पहचान सुरेश उर्फ कल्लू के रूप में हुई, जो कस्बे के धीमर मोहल्ले का निवासी था. साथ ही बताया गया कि मृतक सुरेश मानसिक रूप से बीमार था और वो पिछले छह दिनों से घर से लापता था. वहीं, सोमवार शाम को प्राचीन सुनारों वाले कुएं में किसी शख्स के शव तैरने की बात सामने आई. जिसकी सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन गैस और अंधेरा होने के कारण सोमवार को शव को बाहर नहीं निकाला जा सका. इसके बाद मंगलवार सुबह ग्रामीणों की मदद से किसी तरह से शव को कुएं से बाहर निकाल लिया गया. जिसके बाद शव की शिनाख्त हो सकी.
इसे भी पढ़ें - Suicide in Barmer : विवाहिता ने दो बच्चों को टांके में फेंककर की खुदकुशी, Whatsapp स्टेटस पर लगाया सुसाइड नोट
थाना अधिकारी ने बताया कि शव से काफी बदबू आ रही थी. ऐसे में अंदाजा लगाया जा रहा है कि वो करीब 5-6 दिनों से कुएं में गिरा होगा. ग्रामीणों की मदद से शव की शिनाख्त होने के उपरांत मृतक सुरेश के परिजनों को घटना की सूचना दी गई. इसके बाद परिजनों की मौजूदगी में पोस्टमार्टम के बाद शव को उन्हें सौंप दिया गया. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है.