ETV Bharat / state

दलित बच्चे के साथ मारपीट के मामले ने पकड़ा तूल, मौके पर पुलिस के जवान तैनात - दलित छात्र की बुरी तरह पिटाई

भरतपुर के डीग क्षेत्र के कठैरा चौथ गांव में दलित छात्र के साथ कथित मारपीट के मामले ने तूल पकड़ लिया है. मौके पर पुलिस जवान तैनात किए गए हैं.

dalit student assault case in Bharatpur, police jawans deputed at the spot
दलित बच्चे के साथ मारपीट के मामले ने पकड़ा तूल, मौके पर पुलिस के जवान तैनात
author img

By

Published : Jul 8, 2023, 11:25 PM IST

Updated : Jul 8, 2023, 11:56 PM IST

डीग (भरतपुर). क्षेत्र के एक सरकारी स्कूल में अध्ययनरत एक दलित छात्र के साथ साथी छात्रों द्वारा की गई कथित मारपीट के मामले ने तूल पकड़ लिया है. घटना के बाद दो पक्ष के लोग आमने-सामने हो गए हैं. मारपीट से बच्चे के शरीर पर चोट के निशान हैं. सूचना पर पुलिस-प्रशासन ने गांव पहुंचकर मामले की जानकारी ली और और मौके पर भारी पुलिस 1 सप्ताह के लिए तैनात है. फिलहाल दोनों पक्षों के बीच शांति समिति की बैठक हुई.

बैठक उपखंड अधिकारी रवि कुमार गोयल के नेतृत्व में की गई. शांति समिति की बैठक में दोनों पक्षों से शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील की और कहा कि जो भी दोषी होगा, उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. बताया गया है कि मासूम छात्र की पिटाई के बाद घायल छात्र का उपचार तक नहीं कराया गया. घटना को लेकर दलित समाज में बढे़ आक्रोश के बाद एएसपी रघुवीर सिंह कविया, सीओ आशीष कुमार प्रजापत, एसडीएम रवि कुमार गोयल ने गांव पहुंचकर घटना की जानकारी ली.

पढ़ें: दलित बच्चे को सामान देने से मना करने वाला दुकानदार गिरफ्तार, गांव में घुसने पर रोक

पीड़ित छात्र के पिता ने करीब डेढ़ दर्जन नामजद लोगों को खिलाफ सदर थाना पुलिस में मामला दर्ज कराया है. मामले में स्कूल के प्रधानाचार्य ने भी हंगामा और अभद्रता करने वाले लोगों के खिलाफ पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई है. सीओ आशीष कुमार प्रजापत ने बताया हमने मौके पर पहुंचकर घटना की जानकारी ली और दोनों पक्षों की समझाइश कर शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील की. फिलहाल मौके पर पुलिस के जवान तैनात हैं. झगड़े को लेकर शांति समिति की बैठक की गई. दोनों पक्षों से कहा जो भी दोषी होगा, उसके खिलाफ कठोर से कठोर कार्रवाई की जाएगी. फिलहाल मौके पर शांति व्यवस्था बनी हुई है.

डीग (भरतपुर). क्षेत्र के एक सरकारी स्कूल में अध्ययनरत एक दलित छात्र के साथ साथी छात्रों द्वारा की गई कथित मारपीट के मामले ने तूल पकड़ लिया है. घटना के बाद दो पक्ष के लोग आमने-सामने हो गए हैं. मारपीट से बच्चे के शरीर पर चोट के निशान हैं. सूचना पर पुलिस-प्रशासन ने गांव पहुंचकर मामले की जानकारी ली और और मौके पर भारी पुलिस 1 सप्ताह के लिए तैनात है. फिलहाल दोनों पक्षों के बीच शांति समिति की बैठक हुई.

बैठक उपखंड अधिकारी रवि कुमार गोयल के नेतृत्व में की गई. शांति समिति की बैठक में दोनों पक्षों से शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील की और कहा कि जो भी दोषी होगा, उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. बताया गया है कि मासूम छात्र की पिटाई के बाद घायल छात्र का उपचार तक नहीं कराया गया. घटना को लेकर दलित समाज में बढे़ आक्रोश के बाद एएसपी रघुवीर सिंह कविया, सीओ आशीष कुमार प्रजापत, एसडीएम रवि कुमार गोयल ने गांव पहुंचकर घटना की जानकारी ली.

पढ़ें: दलित बच्चे को सामान देने से मना करने वाला दुकानदार गिरफ्तार, गांव में घुसने पर रोक

पीड़ित छात्र के पिता ने करीब डेढ़ दर्जन नामजद लोगों को खिलाफ सदर थाना पुलिस में मामला दर्ज कराया है. मामले में स्कूल के प्रधानाचार्य ने भी हंगामा और अभद्रता करने वाले लोगों के खिलाफ पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई है. सीओ आशीष कुमार प्रजापत ने बताया हमने मौके पर पहुंचकर घटना की जानकारी ली और दोनों पक्षों की समझाइश कर शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील की. फिलहाल मौके पर पुलिस के जवान तैनात हैं. झगड़े को लेकर शांति समिति की बैठक की गई. दोनों पक्षों से कहा जो भी दोषी होगा, उसके खिलाफ कठोर से कठोर कार्रवाई की जाएगी. फिलहाल मौके पर शांति व्यवस्था बनी हुई है.

Last Updated : Jul 8, 2023, 11:56 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.