भरतपुर. जिले के बयाना तहसील के गांव अगावली निवासी एक सीआरपीएफ जवान की गुरुवार को मौत हो गई. जवान झारखंड में तैनात था और बीते करीब 2 महीने से उसकी तबीयत खराब थी, जिसके चलते वह अपने गांव आया हुआ था. गुरुवार अलसुबह 4 बजे अचानक उसकी तबीयत खराब हुई और मौत हो गई. मृतक जवान के शव का पोस्टमार्टम करा पुलिस ने शव परिजनों को सौंप दिया. मृतक जवान की अंत्येष्टि पूरे सम्मान के साथ की गई.
जानकारी के अनुसार गांव अगावली निवासी यदुनाथ गुर्जर पुत्र भान गुर्जर सीआरपीएफ में झारखंड में तैनात था. बीते करीब 2 महीने पहले उसकी तबीयत खराब हुई और वह छुट्टी लेकर गांव आ गया. जवान यदुनाथ गुर्जर बीते 2 महीने से लगातार बीमार था उसका उपचार भी चल रहा था, लेकिन गुरुवार को उसकी तबीयत अचानक से ज्यादा बिगड़ गई.
पढ़ें- अजमेरः करंट की चपेट में आने से दो सगे भाई झुलसे, एक की मौत
तबीयत खराब होने पर परिजन उसे बयाना के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर पहुंचे, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. उसके बाद पुलिस की मौजूदगी में चिकित्सकों की टीम ने शव का पोस्टमार्टम किया और कागजी औपचारिकताएं पूरी कर शव परिजनों को सौंप दिया. वहीं, मृतक के भाई ने बयाना कोतवाली में मर्ग रिपोर्ट दर्ज कराई है
वहीं, पोस्टमार्टम के बाद परिजन मृतक जवान की पार्थिव देह लेकर गांव पहुंचे, जहां सीआरपीएफ की तरफ से पूरे सम्मान के साथ मृतक जवान की अंत्येष्टि की गई. मृतक के परिवार में माता-पिता, पत्नी और एक बेटा व बेटी है.