कामां (भरतपुर). कामां थाना क्षेत्र के गांव राधानगरी और अकाता के जंगलों में मंगलवार रात को गौ तस्करों द्वारा गाय की हत्या करने का मामला सामने आया है. इसकी सूचना मिलते ही गौ सेवक और पुलिस मौके पर पहुंची, जिसे देखकर गौ तस्कर मौके से फरार हो गए. वहीं पुलिस ने 12 लोगों पर मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है.
कामां थाने पर तैनात सब इंस्पेक्टर धारा सिंह मीणा ने बताया कि मंगलवार मध्य रात्रि को सूचना मिली कि गांव राधानगरी और अकाता के मध्य जंगल में कुछ लोग गाय की हत्या कर रहे हैं. सूचना मिलते ही गौ सेवक मौके पर पहुंच गए और पुलिस भी मौके पर पहुंच गई. जहां पुलिस को देख कर गौ तस्कर मौके से फरार हो गए.
यह भी पढ़ें- कोरोना से ग्रामीणों की जंग: प्लानिंग से 'कोरोना फ्री' हुए ग्रामीण...सुरक्षित करने के लिए युवाओं ने संभाली कमान
पुलिस ने गौ हत्यारों की रात में सरगर्मी से तलाश की, लेकिन अंधेरे का फायदा उठाकर बदमाश भागने में सफल रहे और हाथ नहीं लग सके. जिसके बाद पुलिस ने मौके से मृत गौवंश के अवशेष, गौ हत्यारों द्वारा उपयोग में लिए जा रहे औजार मौके से बरामद किए. वहीं पशु चिकित्सक द्वारा मृतक गौ का पोस्टमार्टम किया गया. साथ ही 12 लोगों के विरुद्ध मामला दर्ज किया गया है.
घटना को लेकर लोगों में आक्रोश
कामां ब्रज मेवात क्षेत्र को हिंदू-मुस्लिम भाईचारे का प्रतीक माना जाता है. यहां सभी समुदाय के लोग आपसी भाईचारे और सद्भावना के साथ रहते हैं, लेकिन कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा आपसी भाईचारे को बिगाड़ने के उद्देश्य से इस तरह की घटनाओं का अंजाम दिया जा रहा है, जिसे लेकर लोगों में खासा आक्रोश देखने को मिल रहा है. वहीं, गौ सेवकों ने पुलिस से मांग की है कि गौ हत्यारों को शीघ्र गिरफ्तार किया जाए, जिससे क्षेत्र में भाईचारा कायम रहे और ऐसे असामाजिक तत्वों पर लगाम लगाई जा सके जो आपसी भाईचारे और सद्भावना को बिगाड़ने की कोशिश कर रहे हैं.
एसपी को कराया अवगत
कामां क्षेत्र में हुई गौ हत्या की घटना को लेकर लोगों ने भरतपुर पुलिस अधीक्षक हैदर अली जैदी को पूरे मामले से अवगत कराया है. जिसके बाद भरतपुर पुलिस अधीक्षक हैदर अली जैदी ने मामले में चिंता जाहिर करते हुए कामां थानाधिकारी धर्मेश दायमा को निर्देश दिए हैं कि शीघ्र गौ हत्यारों के विरुद्ध मामला दर्ज कर उनकी गिरफ्तारी की जाए, जिससे क्षेत्र में गौ तस्करी की घटनाओं पर अंकुश लग सके.