कामां (भरतपुर). जिले के कामां क्षेत्र में लगातार बढ़ रही कोरोना संक्रमण के कारण मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है. जिसे देखते हुए भरतपुर जिला कलेक्टर नथमल डिडेल के निर्देश पर कामां कस्बे में कोविड-19 के संक्रमण के बचाव के लिए जन जागरूकता रैली का आयोजन किया गया.
रैली को उपखंड अधिकारी विनोद कुमार मीणा की ओर से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया. रैली के दौरान कामां उपखंड अधिकारी कार्यालय के अधीन सभी विभागों के कर्मचारी हाथों में बैनर और तख्तियां लेकर जागरूकता की अपील करते हुए चल रहे थे. रैली एसडीएम कार्यालय से प्रारंभ होकर नगरपालिका लाल दरवाजे सदर बाजार होते हुए मुख्य मार्गों से होकर कस्बा के कोसी चौराहे पर पहुंची. जहां कोसी चौराहे से पंचायत समिति होते हुए कस्बा के प्रमुख मार्गों से होकर निकाली गई.
उपखंड अधिकारी विनोद कुमार मीणा ने सभी नागरिकों से अपील की है कि ज्यादा जरूरी कार्य के लिए ही घर से बाहर निकलें, भीड़ -भाड़ वाले स्थानों पर जाने से बचें और अपने घर परिवार को भी बचाए. घर से बाहर निकलने पर मास्क लगाकर ही निकलें, बार-बार साबुन से हाथ साफ करें, दो मीटर दूरी बनाये रखने की अपील की गई.
पढ़ें- भरतपुर: सर्प दंश से मौत के बाद बच्चे के शव का मोर्चरी में भोपे से करवाया इलाज
रैली के दौरान नायब तहसीलदार बृजेश कुमार मीणा, ब्लॉक सीएमएचओ डॉ. केडी शर्मा, नगरपालिका अधिशासी अधिकारी श्याम बिहारी गोयल, कामां थाने के एएसआई हरवीर सिंह, हेड कांस्टेबल परमा सिंह, कांस्टेबल दीनदयाल शर्मा सहित उपखंड के अधिकारी कर्मचारी मौजूद थे.