ETV Bharat / state

कामां के सबसे बड़े अस्पताल में नवनियुक्त चिकित्सकों का स्वागत...

भरतपुर के कामां के राजकीय अस्पताल में 10 चिकित्सकों की नियुक्त हुई है. ऐसे में गुरुवार को कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने अस्पताल पहुंच कर चिकित्सकों का माल्यार्पण कर गुलदस्ता भेंट किया. बाद में हौसला अफजाई कर स्वागत-सत्कार और अभिनंदन किया.

कार्यकर्ताओं ने चिकित्सकों का किया स्वागत, Newly appointed doctors welcome
नवनियुक्त चिकित्सकों का स्वागत
author img

By

Published : Aug 20, 2020, 5:36 PM IST

कामां (भरतपुर). क्षेत्र के सबसे बड़े राजकीय अस्पताल लंबे समय से चिकित्सकों की कमी से जूझ रहा था. ऐसे में विधायक जाहिदा खान के प्रयास के बाद अस्पताल में 10 चिकित्सकों की नियुक्त हुई. जिसके बाद गुरुवार को कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने अस्पताल पहुंच कर चिकित्सकों का माल्यार्पण कर गुलदस्ता भेंट किया. साथ ही उनका हौसला अफजाई कर स्वागत सत्कार और अभिनंदन भी किया गया.

नवनियुक्त चिकित्सकों का स्वागत

प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सदस्य और पूर्व प्रधान जलीस खान ने बताया कि क्षेत्र का राजकीय अस्पताल काफी लंबे समय से चिकित्सकों की कमी से जूझ रहा था. जिसके बाद जाहिदा खान ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत सहित चिकित्सा मंत्री से व्यक्तिगत मुलाकात कर कामां अस्पताल में चिकित्सकों की नियुक्ति कराने की मांग की थी.

पढ़ेंः CM के भाई अग्रसेन गहलोत ने ED की कार्यवाही को दी हाईकोर्ट में चुनौती

जिसके बाद गत दिनों कामां अस्पताल में चिकित्सकों की नियुक्ति कराई गई. अब अस्पताल में चिकित्सकों की संख्या 10 हो गई है. जिसमें ज्यादातर विशेषज्ञ चिकित्सक शामिल हैं. ऐसे में अब क्षेत्र के लोगों को निजी अस्पताल और क्लिनिकों में नहीं जाना पड़ेगा. उनका राजकीय अस्पताल में ही बेहतर इलाज होगा.

राजकीय अस्पताल में नवनियुक्त चिकित्सकों के पद स्थापित होने के बाद विधायक जाहिदा खान के निर्देश पर कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने अस्पताल पहुंच कर सभी नवनियुक्त चिकित्सकों का फूल माला पहनाकर गुलदस्ता भेंट कर स्वागत सत्कार किया. साथ ही चिकित्सकों से अस्पताल में बेहतर व्यवस्था बनाने के लिए सुझाव भी लिए गए.

चिकित्सकों द्वारा दिए गए सुझाव विधायक जाहिदा खान को बताया जाएगा. जिससे अस्पताल में और बेहतर व्यवस्था की जा सके. कामां कस्बे के राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में अभी डॉ. बीएस सोनी चिकित्सा अधिकारी प्रभारी, डॉ. प्रमोद बंसल एसएमओ, डॉ. राजपाल यादव फिजिशियन, डॉ. एसके सिंह दंत चिकित्सक, डॉ. विचित्र विभूति भूषण एमबीबीएस, डॉ. ओपी गुप्ता, डॉ. साधना गुप्ता, डॉ. रतेंद्र सिंह, डॉ. गौरव गुप्ता, वैध मदन मोहन शर्मा, अस्पताल में कार्यरत हैं.

पढ़ेंः टोंक में पायलट का जोरदार स्वागत, कहा- हर हाल में करेंगे कार्यकर्ताओं के सम्मान की रक्षा

जो मरीजों को बेहतर चिकित्सा व्यवस्था उपलब्ध करा रहे हैं. नवनियुक्त चिकित्सकों के स्वागत करने वालों में शहर कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष ओमप्रकाश पुजारी, बृज मोहन गर्ग, मुस्ताक खान सहित अन्य कांग्रेसी कार्यकर्ता मौजूद थे.

कामां (भरतपुर). क्षेत्र के सबसे बड़े राजकीय अस्पताल लंबे समय से चिकित्सकों की कमी से जूझ रहा था. ऐसे में विधायक जाहिदा खान के प्रयास के बाद अस्पताल में 10 चिकित्सकों की नियुक्त हुई. जिसके बाद गुरुवार को कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने अस्पताल पहुंच कर चिकित्सकों का माल्यार्पण कर गुलदस्ता भेंट किया. साथ ही उनका हौसला अफजाई कर स्वागत सत्कार और अभिनंदन भी किया गया.

नवनियुक्त चिकित्सकों का स्वागत

प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सदस्य और पूर्व प्रधान जलीस खान ने बताया कि क्षेत्र का राजकीय अस्पताल काफी लंबे समय से चिकित्सकों की कमी से जूझ रहा था. जिसके बाद जाहिदा खान ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत सहित चिकित्सा मंत्री से व्यक्तिगत मुलाकात कर कामां अस्पताल में चिकित्सकों की नियुक्ति कराने की मांग की थी.

पढ़ेंः CM के भाई अग्रसेन गहलोत ने ED की कार्यवाही को दी हाईकोर्ट में चुनौती

जिसके बाद गत दिनों कामां अस्पताल में चिकित्सकों की नियुक्ति कराई गई. अब अस्पताल में चिकित्सकों की संख्या 10 हो गई है. जिसमें ज्यादातर विशेषज्ञ चिकित्सक शामिल हैं. ऐसे में अब क्षेत्र के लोगों को निजी अस्पताल और क्लिनिकों में नहीं जाना पड़ेगा. उनका राजकीय अस्पताल में ही बेहतर इलाज होगा.

राजकीय अस्पताल में नवनियुक्त चिकित्सकों के पद स्थापित होने के बाद विधायक जाहिदा खान के निर्देश पर कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने अस्पताल पहुंच कर सभी नवनियुक्त चिकित्सकों का फूल माला पहनाकर गुलदस्ता भेंट कर स्वागत सत्कार किया. साथ ही चिकित्सकों से अस्पताल में बेहतर व्यवस्था बनाने के लिए सुझाव भी लिए गए.

चिकित्सकों द्वारा दिए गए सुझाव विधायक जाहिदा खान को बताया जाएगा. जिससे अस्पताल में और बेहतर व्यवस्था की जा सके. कामां कस्बे के राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में अभी डॉ. बीएस सोनी चिकित्सा अधिकारी प्रभारी, डॉ. प्रमोद बंसल एसएमओ, डॉ. राजपाल यादव फिजिशियन, डॉ. एसके सिंह दंत चिकित्सक, डॉ. विचित्र विभूति भूषण एमबीबीएस, डॉ. ओपी गुप्ता, डॉ. साधना गुप्ता, डॉ. रतेंद्र सिंह, डॉ. गौरव गुप्ता, वैध मदन मोहन शर्मा, अस्पताल में कार्यरत हैं.

पढ़ेंः टोंक में पायलट का जोरदार स्वागत, कहा- हर हाल में करेंगे कार्यकर्ताओं के सम्मान की रक्षा

जो मरीजों को बेहतर चिकित्सा व्यवस्था उपलब्ध करा रहे हैं. नवनियुक्त चिकित्सकों के स्वागत करने वालों में शहर कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष ओमप्रकाश पुजारी, बृज मोहन गर्ग, मुस्ताक खान सहित अन्य कांग्रेसी कार्यकर्ता मौजूद थे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.