कामां (भरतपुर). कामां क्षेत्र के गांव गढ़ाजान के पहाड़ में एक गड्ढे में बरसात का पानी भर जाने से 9 साल के बालक की डूब जाने से मौत हो गई. उसके बाद पुलिस ने बालक के शव का पोस्टमार्टम कराए जाने के बाद शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया है.
कामां थानाधिकारी जमील खान ने बताया, कामां थाना क्षेत्र के गांव गढ़ाजान के पहाड़ में एक गड्ढे में बरसात का पानी भर गया था. जहां मृतक बालक सफेदा पुत्र तारीख निवासी पथराली थाना गोपालगढ़ हाल निवासी गढ़ाजान का पैर फिसल जाने से वह डूब गया, जिसके बाद अन्य लोगों ने हल्ला हिल मचाया. जहां ग्रामीण मौके पर पहुंचे और कड़ी मशक्कत के बाद बालक को बाहर निकाला. जहां कामां अस्पताल के चिकित्सकों ने बालक को मृत घोषित कर दिया, जिसके बाद धिलावटी की चौकी प्रभारी श्रीचंद ने बालक के शव का पोस्टमार्टम कराए जाने के बाद शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया है.
यह भी पढ़ें: खेत की जुताई करते समय कुएं में ट्रैक्टर गिरने से किसान की मौत
वहीं मामले में मर्ग दर्ज कर पुलिस जांच कर रही है. उल्लेखनीय है, मृतक बालक के माता-पिता में आपस में विवाद चल रहा था, जिसके चलते मृतक बालक अपनी मां के साथ गांव गढ़ाजान में रहा था. जो बच्चों के साथ खेलते हुए पहाड़ में पहुंच गया, जहां उसका पैर फिसल जाने से गड्ढे में डूब जाने से मौत हो गई. पानी में डूबने से बच्चे की मौत के बाद परिवार में कोहराम मच गया और परिवार के सदस्यों का रो-रोकर बुरा हाल है. वहीं बच्चे की डूबने की खबर गांव में मिलते ही मातम सा छा गया.