भरतपुर. सोनी टीवी पर 'अहिल्याबाई' सीरियल में महाराजा सूरजमल को कायर व कमजोर राजा (Case of wrong portrayal of Maharaja Surajmal ) के रूप में प्रस्तुत करने व इतिहास के साथ छेड़छाड़ करने के मामले में सीरियल के निर्माता निनाद वैद्य ने (producer of Ahilyabai serial apologizes) माफी मांगी है. वैद्य ने महाराजा सूरजमल मानव श्रृंखला के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी सिंह और मुकेश फौजदार को गलती स्वीकार करते हुए लिखित में माफीनामा सौंपा है.
दरअसल, महाराजा सूरजमल मानव श्रृंखला के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी सिंह और युवा समाजसेवी मुकेश फौजदार के नेतृत्व में पिछले 6 दिनों से मुंबई में धरना प्रदर्शन किया जा रहा था. माफीनामा में सीरियल के निर्माता निनाद वैद्य ने कहा कि वो भारतवर्ष के महापुरुषों का उतना ही सम्मान करते हैं, जितना की सभी करते हैं.
वीर शिरोमणी भरतपुर नरेश महाराजा सूरजमल जी की लोहागढ़ रियासत ना कभी अंग्रेजों के अधीन रही और ना ही मुगल जीत सके. महाराजा सूरजमल ने ना सिर्फ 80 युद्ध लड़े, बल्कि उन युद्धों में वो अजेय भी रहे. उनके शौर्य के प्रति मेरा उतना ही सम्मान है, जितना सभी का है.
महाराजा सूरजमल की छवि को किसी भी प्रकार की क्षति पहुंचाने या किसी की भावनाओं का अनादर करने का मेरा कोई भी इरादा नहीं था. ना ही जीवन में आगे कभी रहेगा. अगर किसी भी तरह के नाट्य रूपांतरण में वीर शिरोमणी महाराजा सूरजमल की छवि को किसी भी प्रकार की क्षति पहुंची है तो उसके लिए माफी मांगता हूं.