कामां (भरतपुर). थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले एक गांव की बालिका का दो बाइक सवार बदमाशों ने हथियार के बल पर अपहरण कर लिया. जिसका मामला कामां थाने पर दर्ज किया गया है. पुलिस मामला दर्ज करने के बाद मामले की जांच में जुट गई.
कामां थानाधिकारी कमरुद्दीन खान ने बताया कि कामां थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले एक गांव के व्यक्ति ने थाने पर उपस्थित होकर लिखित तहरीर दी है. जिसमें उसने अवगत कराया है कि 10 अप्रैल सुबह 5:30 बजे उसकी नाबालिक पुत्री अपनी बड़ी बहन के साथ शौच करने के लिए गई थी, जहां देवेंद्र उर्फ धर्मेंद्र पुत्र अर्जुन और केशव पुत्र विजेंद्र राजपूत पंजाबी बाइक पर सवार होकर आए और कट्टे की नोक पर जबरदस्ती बालिका का अपहरण कर ले गए. जब उसकी बहन ने हल्ला मचाया तो पास की मस्जिद में कुछ लोग नमाज पढ़ने जा रहे थे, उन्होंने बाइक सवार बदमाशों को रोकने का प्रयास किया. जिसके बाद बदमाश फायरिंग करते हुए भाग निकले.
यह भी पढ़ें. जयपुर: दुकान से रेजगारी चुराने के मामले पुलिस ने एक आरोपी को किया गिरफ्तार
वहीं सोमवार को मामला दर्ज कराया गया है. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. बालिका और अपहरणकर्ताओं की सरगर्मी से तलाश की जा रही है. साथ ही अपहरणकर्ताओं की मोबाइल लोकेशन निकलवा कर मोबाइल लोकेशन के आधार पर बालिक को मुक्त करा कर अपहरणकर्ताओं के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी. पुलिस ने हवाई फायरिंग करने की घटना की पुष्टि नहीं की गई है, जबकि परिवार जनों ने दर्ज मुकदमे में हवाई फायरिंग करने का आरोप लगाया है.