ETV Bharat / state

कैप्टन नीरज ने बचाई दो अमेरिकी नागरिकों की जान, 5 दिनों तक समंदर में करते रहे मदद का इंतजार - Saved lives of two American citizens

भरतपुर निवासी कैप्टन नीरज चौधरी ने 5 दिनों से समंदर में (Saved lives of two American citizens) फंसे दो अमेरिकी नागरिकों की जान बचाई. दोनों अमेरिकी नागरिक समंदर में रोमांच के लिए अपने पालतू कुत्ते के साथ निकले थे, लेकिन अचानक तूफान की जद में आ गए और इस दौरान उनका ईंधन भी खत्म हो गया. जिसके कारण वो किसी से संपर्क भी नहीं कर पा रहे थे, लेकिन पांच दिन बाद कैप्टन नीरज ने दोनों को देख लिया और फिर...

Saved lives of two American citizens
Saved lives of two American citizens
author img

By

Published : Dec 19, 2022, 5:02 PM IST

भरतपुर. अमेरिका के दो नागरिक अपने पालतू कुत्ते के साथ सेलबोट से समंदर के रोमांच पर (Captain Neeraj Chaudhary of Bharatpur) निकले थे, लेकिन समुद्री तूफान में फंस गए. जिसके बाद पांच दिनों तक दोनों अपने कुत्ते के साथ भूखे भटकते रहे. इसी बीच हॉन्गकॉन्ग के जहाज सिल्वर मुना पर तैनात कैप्टन नीरज चौधरी ने दोनों को देख लिया. इसके बाद उन्होंने अपने साथियों के साथ मिलकर दोनों अमेरिकी नागरिकों और उनके पालतू कुत्ते की जान बचाई. कैप्टन नीरज मूल रूप से राजस्थान के भरतपुर के निवासी हैं, जो इन दिनों हॉन्गकॉन्ग के शिप सिल्वर मुना पर तैनात हैं. वहीं, इस घटना की सूचना कैप्टन नीरज के पिता व सेवानिवृत्त इंजीनियर सरदार सिंह ने मीडिया को दी.

यह थी घटना: असल में अमेरिकी नागरिक केविन हाइड (65) और जो डिटोमासो (76) अपनी सेलबोट से समुद्री रोमांच पर निकले थे. दोनों के साथ उनका पालतू कुत्ता (saved lives of two American citizens) भी था. समुद्री तूफान में फंसने से दोनों खासा परेशान थे और बीते पांच दिनों से मदद की ताक में थे. इस दौरान उनकी सेलबोट का ईंधन भी खत्म हो चुका था. जिसके कारण सेलबोट का रेडियो और नेविगेशन भी काम नहीं कर रहे थे.

इसे भी पढ़ें - 1971 की लड़ाई में शौर्य दिखाने वाले रिअल हीरो भैरोसिंह ने ली एम्स में अंतिम सांस

इधर, उनके परिजनों को भी उनकी कोई खबर नहीं थी. ऐसे में परिजनों ने इसकी सूचना यूएस कोस्ट गार्ड को दी. यूएस कोस्ट गार्ड ने दोनों को तलाशने के लिए एक सर्च ऑपरेशन शुरू किया. इसी बीच 13 दिसंबर को हॉन्गकॉन्ग के सिल्वर मुना शिप के स्टाफ की नजर दो नॉटिकल माइल दूरी नष्ट एक सेलबोट पर गई. इसके बाद भरतपुर की इंदिरा कॉलोनी निवासी कैप्टन नीरज चौधरी ने जहाज को उस ओर मोड़ दिया और दोनों को बचाने के लिए अभियान शुरू किया.

वहीं, बचाव दल ने सेलबोट पर फंसे दोनों अमेरिकी नागरिकों के साथ ही उनके पालतू कुत्ते को भी सुरक्षित बचा लिया और उन्हें शिप पर ले गए. जिसके बाद अमेरिकी नागरिकों ने बताया कि वो पिछले पांच दिनों से फंसे हुए थे. इस दौरान उनके पास खाने पीने को भी कुछ नहीं था. वहीं, दोनों अमेरिकी को सिल्वर मुना के न्यू जर्सी से न्यूयॉर्क बंदरगाह पर सुरक्षित पहुंचा दिया.

भरतपुर. अमेरिका के दो नागरिक अपने पालतू कुत्ते के साथ सेलबोट से समंदर के रोमांच पर (Captain Neeraj Chaudhary of Bharatpur) निकले थे, लेकिन समुद्री तूफान में फंस गए. जिसके बाद पांच दिनों तक दोनों अपने कुत्ते के साथ भूखे भटकते रहे. इसी बीच हॉन्गकॉन्ग के जहाज सिल्वर मुना पर तैनात कैप्टन नीरज चौधरी ने दोनों को देख लिया. इसके बाद उन्होंने अपने साथियों के साथ मिलकर दोनों अमेरिकी नागरिकों और उनके पालतू कुत्ते की जान बचाई. कैप्टन नीरज मूल रूप से राजस्थान के भरतपुर के निवासी हैं, जो इन दिनों हॉन्गकॉन्ग के शिप सिल्वर मुना पर तैनात हैं. वहीं, इस घटना की सूचना कैप्टन नीरज के पिता व सेवानिवृत्त इंजीनियर सरदार सिंह ने मीडिया को दी.

यह थी घटना: असल में अमेरिकी नागरिक केविन हाइड (65) और जो डिटोमासो (76) अपनी सेलबोट से समुद्री रोमांच पर निकले थे. दोनों के साथ उनका पालतू कुत्ता (saved lives of two American citizens) भी था. समुद्री तूफान में फंसने से दोनों खासा परेशान थे और बीते पांच दिनों से मदद की ताक में थे. इस दौरान उनकी सेलबोट का ईंधन भी खत्म हो चुका था. जिसके कारण सेलबोट का रेडियो और नेविगेशन भी काम नहीं कर रहे थे.

इसे भी पढ़ें - 1971 की लड़ाई में शौर्य दिखाने वाले रिअल हीरो भैरोसिंह ने ली एम्स में अंतिम सांस

इधर, उनके परिजनों को भी उनकी कोई खबर नहीं थी. ऐसे में परिजनों ने इसकी सूचना यूएस कोस्ट गार्ड को दी. यूएस कोस्ट गार्ड ने दोनों को तलाशने के लिए एक सर्च ऑपरेशन शुरू किया. इसी बीच 13 दिसंबर को हॉन्गकॉन्ग के सिल्वर मुना शिप के स्टाफ की नजर दो नॉटिकल माइल दूरी नष्ट एक सेलबोट पर गई. इसके बाद भरतपुर की इंदिरा कॉलोनी निवासी कैप्टन नीरज चौधरी ने जहाज को उस ओर मोड़ दिया और दोनों को बचाने के लिए अभियान शुरू किया.

वहीं, बचाव दल ने सेलबोट पर फंसे दोनों अमेरिकी नागरिकों के साथ ही उनके पालतू कुत्ते को भी सुरक्षित बचा लिया और उन्हें शिप पर ले गए. जिसके बाद अमेरिकी नागरिकों ने बताया कि वो पिछले पांच दिनों से फंसे हुए थे. इस दौरान उनके पास खाने पीने को भी कुछ नहीं था. वहीं, दोनों अमेरिकी को सिल्वर मुना के न्यू जर्सी से न्यूयॉर्क बंदरगाह पर सुरक्षित पहुंचा दिया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.