भरतपुर. जिले के वैर उपखण्ड के हलैना बस स्टैण्ड पर शुक्रवार को एक बस दुर्घटना हो गयी. जानकारी के अनुसार बरेली से अहमदाबाद जा रही एक निजी बस असंतुलित होकर पलट गयी. दुर्घटना में 20 यात्री घायल हो गये हैं तो वहीं 5 गंभीर रुप से घायलों को भरतपुर जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया हैं. बताया जा रहा हैं कि घायलों में सभी घायल यात्री बरेली के रहने वाले हैं.
ईटीवी भारत से बात करते हुए हलैना थानाधिकारी पुरषोत्तम सिंह ने बताया कि भरतपुर जिले के वैर उपखण्ड के हलैना बस स्टैण्ड पर शुक्रवार सुबह 4 बजे एक निजी बस सड़क के डिवाइडर से टकरा कर पलट गईं. जिसमें लगभग 20 यात्री घायल हो गए. घायलों को हलैना के अस्पताल में उपचार कराया गया. 5 गंभीर घायलों को जिला अस्पताल भरतपुर के लिए रैफर कर दिया गया.
NH-21 स्थित हलैना बस स्टेण्ड पर बस सड़क के डिवाडर से टकरा कर पलट गईं. मौके पर पहुंचे पुलिस ने घायलों को बस से निकाला और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र हलैना में उपचार करवाया. 5 गंभीर घायलों को जिला अस्पताल भरतपुर के लिए रेफर कर दिया. वहीं बस को क्रेन की सहायता से सड़क के किनारे करवा दिया और यातायात को सुचारु रुप से चालू करवाया गया. सभी घायल बरेली के रहने वाले हैं. यात्रियों और घायलों का प्राथमिक उपचार करवा कर अन्य साधनों से गंतव्य के लिए रवाना कर दिया गया हैं.