भरतपुर. जिले के रुदावल थाना क्षेत्र में बुधवार शाम को दो भाइयों के बीच खनन के पैसे के बंटवारे को लेकर झगड़ा हो गया. इस दौरान गोली लगने से हिस्ट्रीशीटर बड़े भाई की मौत हो (History sheeter death in firing) गई. हिस्ट्रीशीटर की मौत के बाद छोटा भाई शव को उत्तर प्रदेश ले जा रहा था. उसी दौरान पुलिस ने सूचना पर नाकाबंदी कर उसे पकड़ लिया.
छोटे भाई का कहना है कि उसके बड़े भाई ने खुद को गोली मारकर आत्महत्या की है. लेकिन पुलिस अब इस गुत्थी को सुलझाने में जुटी हुई है कि हिस्ट्रीशीटर ने आत्महत्या की है या किसी ने उसकी गोली मारकर हत्या की है. सीओ बयाना अजय शर्मा ने बताया कि उत्तर प्रदेश के आगरा जिले के रछुआ गांव के शैलू और देवेंद्र दोनों भाई बंसी पहाड़पुर क्षेत्र में खनन का काम करते थे. दोनों भाई यहीं पर एक कमरा लेकर रहते थे. बुधवार शाम को दोनों भाइयों में खनन के पैसे के बंटवारे को लेकर झगड़ा हो गया. इस दौरान बड़े भाई शैलू की गोली लगने से मौत हो गई.
पढ़ें: Jodhpur: दो साल से फरार हिस्ट्रीशीटर गिरफ्तार, विदेशी पिस्टल और ऑडी कार भी बरामद
देवेंद्र ने तुरंत घायल शैलू को निजी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. इसके बाद देवेंद्र मृतक भाई शालू के शव को गुपचुप तरीके से उत्तर प्रदेश अपने गांव ले जाने लगा. लेकिन रुदावल पुलिस को इसकी सूचना लगी और नाकाबंदी कर देवेंद्र को शैलू के शव के साथ हिरासत में ले लिया. देवेंद्र का कहना है कि उसके बड़े भाई शैलू ने खुद को गोली मारकर आत्महत्या की है. पुलिस अब इस गुत्थी को सुलझाने में जुट गई है. देवेंद्र और शैलू दोनों के खिलाफ 1 दर्जन से अधिक आपराधिक मामले दर्ज हैं. शैलू आगरा के जगनेर थाने का हिस्ट्रीशीटर था और उसने कुछ दिन पहले भरतपुर के खनन विभाग के कर्मचारियों के साथ मारपीट भी की थी.