ETV Bharat / state

जोधपुर: लोहावट में भाजपा उत्तर जिले की कार्यशाला का हुआ आयोजन - BJP North district workshop organized in Lohawat

जोधपुर के लोहावट में शनिवार को भारतीय जनता पार्टी देहात उत्तर जिले का एक दिवसीय जिला प्रशिक्षण कार्यशाला आयोजित हुआ. जिसमें पार्टी के पदाधिकारियों की ओर से रीती-निति की जानकारी दी गई. इसके अलावा आगामी दिनों में सभी 15 मंडलों में कार्यशाला का आयोजन किया जाएगा. जिसको लेकर रुपरेखा तैयार की जा चुकी है.

jodhpur news, rajasthan news, जोधपुर न्यूज, राजस्थान न्यूज
भाजपा उत्तर जिले की कार्यशाला का हुआ आयोजन
author img

By

Published : Feb 27, 2021, 5:30 PM IST

लोहावट (जोधपुर). भारतीय जनता पार्टी जोधपुर देहात उत्तर जिले का एक दिवसीय जिला प्रशिक्षण कार्यशाला आज लोहावट के नाडेश्वर महादेव मंदिर परिसर में आयोजित हुई. जिला कार्यशाला का आगाज प्रशिक्षण शिविर के जिला संगठन प्रभारी सांवलाराम देवासी, संभाग प्रभारी जगतनारायण जोशी, पूर्व केबिनेट मंत्री गजेन्द्रसिंह खींवसर, जोधपुर देहात जिलाध्यक्ष जगराम विश्नोई व जिला संयोजक जानकीलाल शर्मा के नेतृत्व में किया गया.

कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन व वंदे मातरम गीत से हुई. प्रशिक्षण वर्ग के उद्बोधन में वक्ताओं ने कहा कि देश में भाजपा संगठन को मजबूत करना है. इसके लिए प्रत्येक मंडल स्तर पर दो दिवसीय प्रशिक्षण वर्ग को महत्वपूर्ण रूप से सफल बनाना है. देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारत की दशा और दिशा दोनों बदलते हुए देशहीत में जो ऐतिहासिक फैसले लिए जिसमें धारा 370, 35 ए, सीएए, तीन तलाक, कृषि कानून जैसे अहम निर्णय शामिल हैं.

इससे देश को नई दिशा मिली है. ऐसे अहम फैसले को प्रशिक्षण कार्यशाला में उजागर करना और कार्यकर्ता और आमजन तक पहुंचना है. वहीं, पार्टी पदाधिकारियों ने आगामी मंडल स्तर पर आयोजित होने वाली कार्यशाला की रुपरेखा और उसके अपेक्षित कार्यकर्ताओं को निर्देश दिए हैं.

पढ़ें: गोविंद सिंह डोटासरा और अजय माकन के बीच करीब एक घंटे गुफ्तगू, दोनों एक साथ एयरपोर्ट के लिए रवाना

गौरतलब है भाजपा की ओर से आगामी दिनों में जिले के सभी 15 मंडलों पर दो दिवसीय कार्यकर्ता प्रशिक्षण वर्ग आयोजित किया जाएगा. जिसमें प्रदेश से मिले मुख्य बिंदुओं को कार्यकताओं के बीच रखा जाएगा. इसको लेकर सभी को जिम्मेदारियां और प्रशिक्षण दिया गया. इस दौरान भाजपा के लोहावट मंडल अध्यक्ष शंकरलाल माचरा, वरिष्ठ भाजपा नेता शांतिलाल शर्मा, जिला महामन्त्री रतन मेघवाल सहित जिले के सभी मोर्चों के पदाधिकारी और वरिष्ठ कार्यकर्ता मौजूद रहे.

लोहावट (जोधपुर). भारतीय जनता पार्टी जोधपुर देहात उत्तर जिले का एक दिवसीय जिला प्रशिक्षण कार्यशाला आज लोहावट के नाडेश्वर महादेव मंदिर परिसर में आयोजित हुई. जिला कार्यशाला का आगाज प्रशिक्षण शिविर के जिला संगठन प्रभारी सांवलाराम देवासी, संभाग प्रभारी जगतनारायण जोशी, पूर्व केबिनेट मंत्री गजेन्द्रसिंह खींवसर, जोधपुर देहात जिलाध्यक्ष जगराम विश्नोई व जिला संयोजक जानकीलाल शर्मा के नेतृत्व में किया गया.

कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन व वंदे मातरम गीत से हुई. प्रशिक्षण वर्ग के उद्बोधन में वक्ताओं ने कहा कि देश में भाजपा संगठन को मजबूत करना है. इसके लिए प्रत्येक मंडल स्तर पर दो दिवसीय प्रशिक्षण वर्ग को महत्वपूर्ण रूप से सफल बनाना है. देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारत की दशा और दिशा दोनों बदलते हुए देशहीत में जो ऐतिहासिक फैसले लिए जिसमें धारा 370, 35 ए, सीएए, तीन तलाक, कृषि कानून जैसे अहम निर्णय शामिल हैं.

इससे देश को नई दिशा मिली है. ऐसे अहम फैसले को प्रशिक्षण कार्यशाला में उजागर करना और कार्यकर्ता और आमजन तक पहुंचना है. वहीं, पार्टी पदाधिकारियों ने आगामी मंडल स्तर पर आयोजित होने वाली कार्यशाला की रुपरेखा और उसके अपेक्षित कार्यकर्ताओं को निर्देश दिए हैं.

पढ़ें: गोविंद सिंह डोटासरा और अजय माकन के बीच करीब एक घंटे गुफ्तगू, दोनों एक साथ एयरपोर्ट के लिए रवाना

गौरतलब है भाजपा की ओर से आगामी दिनों में जिले के सभी 15 मंडलों पर दो दिवसीय कार्यकर्ता प्रशिक्षण वर्ग आयोजित किया जाएगा. जिसमें प्रदेश से मिले मुख्य बिंदुओं को कार्यकताओं के बीच रखा जाएगा. इसको लेकर सभी को जिम्मेदारियां और प्रशिक्षण दिया गया. इस दौरान भाजपा के लोहावट मंडल अध्यक्ष शंकरलाल माचरा, वरिष्ठ भाजपा नेता शांतिलाल शर्मा, जिला महामन्त्री रतन मेघवाल सहित जिले के सभी मोर्चों के पदाधिकारी और वरिष्ठ कार्यकर्ता मौजूद रहे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.