भरतपुर. जिले में अपराधियों के हौसले इस कदर बुलंद हैं कि वे लूट, डकैती, फायरिंग करने में जरा भी सोचते. रोजाना बढ़ते अपराधों को देख लगता है कि अपराधियों में पुलिस का कोई भय व्याप्त नहीं है और वे वारदातों को अंजाम देने में लगे हुए हैं.
बता दें कि सोमवार की रात चिकसाना थाने इलाके में दो बाइक सवार बदमाशों ने ट्रक पर फायरिंग कर दी और ट्रक ड्राइवर से 36 हजार रुपये नकदी और एक मोबाइल लूट कर फरार हो गए. सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने बदमाशों को खूब ढूढ़ने की कोशिश की, लेकिन उनका कोई सुराग नहीं लग सका.
पढ़ेंः अलवर में बदमाशों ने एटीएम को लूटने का किया प्रयास, आग लगने पर उल्टे पांव भागे
वहीं, ट्रक के ड्राइवर ने बताया कि वह ट्रक में बजरी लोड कर भुसावर से भरतपुर आए थे, लेकिन गाड़ी खाली करने के बाद जब वह अपने घर जाने लगे तो शहर के गोपाल नगला के पास दो बाइक सवार बदमाश ट्रक के पीछे से आए और आगे जाकर उन्होंने अपनी बाइक ट्रक के सामने लगा दी. जिसके बाद एक बदमाश ने ड्राइवर के ऊपर फायरिंग कर दी. लेकिन गोली सीधे ट्रक की छत पर लग कर शीशे में जा लगी. इतनी में ट्रक में बैठा दूसरा व्यक्ति दूसरे बदमाश से छूट कर भाग गया. जिसके बाद एक बदमाश ने ट्रक ड्राइवर के साथ मारपीट कर उसके पास रखे 36 हजार रुपये और एक मोबाइल को लूटकर फरार हो गए.
पढ़ेंः अजब-गजब! आए थे ATM लूटने, आग लगी तो फायर ब्रिगेड को किया फोन
जिसके बाद ट्रक चालक ने तुरंत कन्ट्रोल रूम को इस घटना की सूचना दी मौके पर पहुंची चिकसाना थाना पुलिस ने बदमाशों को काफी ढूढ़ने के प्रयास किये लेकिन किसी का भी पता नहीं लग पाया.