नदबई (भरतपुर). जिले के नदबई कस्बे में वैक्सीनेशन का गजब का 'खेल' देखने (Negligence in Vaccination drive in Nadbai) को मिला है. यहां 67 वर्षीय एक महिला को कोरोना वैक्सीन की पहली डोज 29 जुलाई 2021 को लगी थी. इसके बाद 27 अगस्त 2021 को महिला का आकस्मिक निधन हो गया. हाल ये है कि अब मृतका को वैक्सीन की सेकेंड डोज लगवने का मैसेज आया है. यही नहीं मैसेज आने के कुछ समय बाद ऑनलाइन सर्टिफिकेट भी जारी कर दिया गया.
कस्बे के उपाध्याय पाड़ा निवासी प्रमोद उपाध्याय ने बताया कि उनकी माता लक्ष्मी देवी को 29 जुलाई 2021 को कोरोना वैक्सीन की पहली डोज लगवाई थी. 27 अगस्त 2021 को उनका आकस्मिक निधन हो गया. प्रमोद ने बताया कि उनके पास संबंधित विभाग की ओर से फोन आया कि आपकी मां को कोरोना वैक्सीन की 2nd डोज नहीं लगी है. जल्द से जल्द दूसरी डोज लगवाएं.
पढ़ें. Corona: पिछले 24 घंटे में 2 लाख 58 हजार कोरोना केस, ओमिक्रॉन के मामले 8 हजार पार
उन्होंने अधिकारियों को बताया कि उनकी माता का निधन 27 अगस्त 2021 को हो गया है. अवगत कराने के बाद भी 15 जनवरी 2022 को मोबाइल पर लक्ष्मी देवी को पीएचसी बरौलीछार पर वैक्सीन की दूसरी डोज लगाकर पूर्ण वैक्सीनेटेड होने का मैसेज आया. हद तो ये है कि इसके कुछ समय बाद उनके वैक्सीनेशन का सर्टिफिकेट भी जारी कर दिया गया.
खण्ड मुख्य चिकित्सा अधिकारी नदबई डॉ. राहुल कौशिक का कहना है कि तकनीकी कारणों से ऐसा हो सकता है फिर भी मामले की जांच की जा रही है. कोरोना ने दोबारा से अपने पैर पसारने शुरू कर दिए हैं. ऐसे में वैक्सीनेशन का कार्य भी जोरों पर है, लेकिन चिकित्सा विभाग में वैक्सीनेशन के प्रति गजब की लापरवाही देखने को मिल रही है. 5 माह पहले मृत महिला को भी कागजों में वैक्सीन लगा दी गई. साथ ही पूर्ण वैक्सीनेटेड का प्रमाण पत्र भी जारी कर दिया.