ETV Bharat / state

Bharatpur Crime : चाचा-ताऊ और उनके बेटों को फंसाने के लिए बीमार पिता को उतारा मौत के घाट, आरोपी गिरफ्तार, जानें पूरा मामला - पुरानी हत्या की गुत्थी को सुलझा

भरतपुर पुलिस ने एक युवक को उसके पिता की हत्या के जुल्म में गिरफ्तार किया है. पुलिस की ओर से बताया गया कि आरोपी का उसके चाचा और ताऊ से जमीन को लेकर विवाद चल रहा था. ऐसे में उन्हें फंसाने के लिए आरोपी ने अपने ही बीमार पिता की गोली मार कर हत्या कर दी.

Bharatpur police arrested the son
Bharatpur police arrested the son
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Oct 13, 2023, 11:44 AM IST

भरतपुर. जिले के गढ़ी बाजना थाना क्षेत्र में पुलिस ने एक माह पुरानी हत्या की गुत्थी को सुलझा लिया है. एक माह पहले एक युवक ने अपने चाचा-ताऊ और उनके बेटों को हत्या के मामले में फंसाने के लिए खुद अपने बीमार पिता को गोली मार दी थी. जिनकी उपचार के दौरान मौत हो गई थी. आरोपी ने हत्या का आरोप अपने चाचा-ताऊ और उनके बेटों पर लगाया था. अब पुलिस ने मामले का खुलासा कर आरोपी बेटे को गिरफ्तार कर लिया है. बताया जा रहा है कि पूरा घटनाक्रम जमीनी विवाद के चलते हुआ.

गढ़ी बाजना थाना प्रभारी मुकेश कुमार ने बताया कि गांव मांगरैन कला निवासी अनूप सिंह पुत्र श्रीभान ने थाने में मामला दर्ज कराया था. रिपोर्ट में आरोप लगाया था कि उसके चाचा-ताऊ और उनके लड़कों ने पहले उसके पिता की लाठी डंडों से पिटाई की और फिर उन्हें गोली मार दी. घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल श्रीभान को बयाना अस्पताल में भर्ती कराया, जहां हालत गंभीर होने पर उसे आरबीएम अस्पताल और फिर एसएमएस जयपुर के लिए रेफर कर दिया गया. वहीं, एसएमएस में 9 सितंबर को उपचार के दौरान श्रीभान की मौत हो गई.

इसे भी पढ़ें - दो सगी बहनों की गला काटकर हत्या, परिवार गया था खेत में, घर में मिले खून से सने शव

जानें पूरा मामला - एसएचओ मुकेश कुमार ने बताया कि मामले में अनूप सिंह के भी बयान लिए गए थे, लेकिन बार-बार बयान बदलने से उस पर शक हुआ. ऐसे में गहनता से जांच और पूछताछ करने पर आरोपी अनूप सिंह ने उसका गुनाह कबूल लिया. साथ ही उसने बताया कि उसने खुद ही उसके बीमार पिता को अवैध कट्टे से गोली मारी थी. बताया जा रहा है कि आरोपी का उसके चाचा और ताऊ से जमीन की रजिस्ट्री को लेकर विवाद चल रहा था. इसी के चलते वो उन्हें फंसाना चाहता था. ऐसे में उसने पूरी प्लानिंग कर अपने बीमार पिता की गोली मारकर हत्या कर दी. वहीं, अब पुलिस ने आरोपी अनूप सिंह को गिरफ्तार कर लिया है.

भरतपुर. जिले के गढ़ी बाजना थाना क्षेत्र में पुलिस ने एक माह पुरानी हत्या की गुत्थी को सुलझा लिया है. एक माह पहले एक युवक ने अपने चाचा-ताऊ और उनके बेटों को हत्या के मामले में फंसाने के लिए खुद अपने बीमार पिता को गोली मार दी थी. जिनकी उपचार के दौरान मौत हो गई थी. आरोपी ने हत्या का आरोप अपने चाचा-ताऊ और उनके बेटों पर लगाया था. अब पुलिस ने मामले का खुलासा कर आरोपी बेटे को गिरफ्तार कर लिया है. बताया जा रहा है कि पूरा घटनाक्रम जमीनी विवाद के चलते हुआ.

गढ़ी बाजना थाना प्रभारी मुकेश कुमार ने बताया कि गांव मांगरैन कला निवासी अनूप सिंह पुत्र श्रीभान ने थाने में मामला दर्ज कराया था. रिपोर्ट में आरोप लगाया था कि उसके चाचा-ताऊ और उनके लड़कों ने पहले उसके पिता की लाठी डंडों से पिटाई की और फिर उन्हें गोली मार दी. घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल श्रीभान को बयाना अस्पताल में भर्ती कराया, जहां हालत गंभीर होने पर उसे आरबीएम अस्पताल और फिर एसएमएस जयपुर के लिए रेफर कर दिया गया. वहीं, एसएमएस में 9 सितंबर को उपचार के दौरान श्रीभान की मौत हो गई.

इसे भी पढ़ें - दो सगी बहनों की गला काटकर हत्या, परिवार गया था खेत में, घर में मिले खून से सने शव

जानें पूरा मामला - एसएचओ मुकेश कुमार ने बताया कि मामले में अनूप सिंह के भी बयान लिए गए थे, लेकिन बार-बार बयान बदलने से उस पर शक हुआ. ऐसे में गहनता से जांच और पूछताछ करने पर आरोपी अनूप सिंह ने उसका गुनाह कबूल लिया. साथ ही उसने बताया कि उसने खुद ही उसके बीमार पिता को अवैध कट्टे से गोली मारी थी. बताया जा रहा है कि आरोपी का उसके चाचा और ताऊ से जमीन की रजिस्ट्री को लेकर विवाद चल रहा था. इसी के चलते वो उन्हें फंसाना चाहता था. ऐसे में उसने पूरी प्लानिंग कर अपने बीमार पिता की गोली मारकर हत्या कर दी. वहीं, अब पुलिस ने आरोपी अनूप सिंह को गिरफ्तार कर लिया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.