डीग (भरतपुर). एक साल पहले महिला से लूट के मामले में भरतपुर पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने लूट के आरोपियों को डीग कस्बे के बस स्टैंड से गिरफ्तार किया है. बताया जा रहा है कि आरोपियों ने 3 फरवरी साल 2020 को महिला के साथ लूट की वारदात को अंजाम दिया था, जो एक साल बाद पुलिस के हत्थे चढ़े हैं.
थाना प्रभारी हवा सिंह ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी प्रेमपाल पुत्र रामसरण ठाकुर गांव माढेरा और रामप्रकाश पुत्र मान पाल ठाकुर गांव के गहनावली थाना डीग के निवासी हैं, जिन्हें एसआई नवाब सिंह ने मुखबिर की सूचना पर डीग कस्बे के बस स्टैंड से गिरफ्तार किया है, इन पर मीना पत्नी स्वर्गीय जितेंद्र सिंह पुत्री धांधू बावरिया हाल निवासी चक घरबारी थाना डीग से उसे 3 फरवरी 2020 को डीग से मारुति वैन में उसके गांव चक घरबारी छोड़ने जाते वक्त रास्ते में उससे 4लाख 79 हजार रुपए और उसके कानों से टॉप्स छीन कर ले जाने का आरोप है. पुलिस इस मामले में इनके साथी भरत सिंह पुत्र बलबीर सिंह ठाकुर निवासी मांढेरा को घटना के बाद ही गिरफ्तार कर उससे लूटे गए 4 लाख 79 हजार रुपये बरामद कर चुकी है.