नदबई (भरतपुर). सर्दी आते ही क्षेत्र में चोरी और लूट की घटनाएं बढ़ जाती हैं. विगत 2 महीने से कस्बे में चोरी और लूट की घटनाओं में इजाफा हुआ है. क्षेत्र में चोरों के हौंसले बुलंद हैं. चोरी की कई घटनाओं के सामने आने के बाद पुलिस की कथित निष्क्रियता के चलते कस्बे के पंजाबी मोहल्ला के बाशिंदों ने रात के समय सड़कों पर पहरा देना शुरू कर दिया (Bharatpur locals forced to guard at night) है.
पंजाबी समाज के लोगों ने बताया कि कस्बे सहित पंजाबी मोहल्ला में पिछले 2 महीने से चोरी की वारदातें हो रही हैं. 19 दिसंबर की रात पंजाबी मोहल्ला स्थित पंजाबी शाला स्कूल के पीछे रात करीब 11:30 बजे अज्ञात चोरों ने एक मकान को निशाना बनाते हुए मकान में खड़ी गाड़ी को चोरी करने का प्रयास किया. गाड़ी मालिक के विरोध करने पर चोरों ने गाड़ी मालिक के पैर में गोली मार दी. घटना के बाद क्षेत्र के लोग डर के साए में जीने को मजबूर हैं. पुलिस की कथित औपचारिक गश्त के चलते बदमाशों के हौसले दिनों दिन बुलंद होते जा रहे हैं.
अपराधिक घटनाओं से अपनी सुरक्षा को देखते हुए कस्बे के पंजाबी मोहल्ला के लोगों ने खुद सारी रात 8-10 व्यक्तियों की टोली बनाकर पहरा देने का निर्णय लिया है. लोगों ने टोली बनाकर पंजाबी मोहल्ला के हर गली में पहरा देना शुरू कर दिया है. पहरा दे रहे सुरेश सहगल ने बताया कि रात 10 बजे से सुबह 5 बजे तक पंजाबी मोहल्ले की हर गली में 8 से 10 व्यक्तियों की टोली पहरा देती है. वहीं सर्दी से बचाव के लिए पहरा दे रहे लोग अलाव का सहारा लेते हैं. पंजाबी मोहल्ला में चोरों द्वारा मकान में खड़ी गाड़ी को चोरी करने का प्रयास एवं गाड़ी मालिक के पैर में गोली मारने की घटना का पुलिस ने 22 दिसंबर को खुलासा करते हुए 3 आरोपियों को गिरफ्तार कर (3 arrested in vehicle theft and firing) लिया.
पढ़ें: भरतपुर में सूने घर को चोरों ने बनाया निशाना, जेवर और नकदी लेकर फरार
गौरतलब है कि 26 अक्टूबर को पंजाबी मोहल्ला में अज्ञात चोरों ने एक दुकान और एक मकान को निशाना बनाकर लाखों रुपए के जेवरात सहित नगदी को चोरी किया था, वही 25 नवंबर को रात करीब 8.30 बजे अज्ञात बदमाशों ने एक किराना व्यापारी की आंखों में मिर्ची झोंक कर लूट की वारदात को अंजाम दिया. अज्ञात बदमाशों ने व्यापारी के हाथ में से नगदी से भरे बैग को लूट कर फरार हो गए. बैग में 80000 रुपए की नकदी सहित कई महत्वपूर्ण दस्तावेज थे.