भरतपुर. राजस्थान के भरतपुर जिले में दो साल पहले एक दुष्कर्म के मामले में पीड़िता ने सोमवार को एसपी से गुहार लगाई है. पीड़िता ने कहा कि पुलिस आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करने के बजाय हमें परेशान कर रही है. उसने पुलिस पर आरोप लगाया कि मेरे (पीड़िता) पति को बेवजह शांतिभंग के आरोप में गिरफ्तार किया. हमें लगातार पुलिस परेशान कर रही है. पीड़िता ने कहा कि इन आरोपियों को भरतपुर के एक मंत्री संरक्षण दे रहे हैं, उन्हें बचा रहे हैं, क्योंकि आरोपियों में मंत्री का भांजा भी शामिल है. इसीलिए पुलिस आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई नहीं कर रही है.
ये है पूरा मामला: भरतपुर के कुम्हेर थाना क्षेत्र निवासी विवाहिता के साथ दो साल पहले कोल्ड ड्रिंक में नशीला पदार्थ मिलाकर दुष्कर्म की घटना हुई थी. आरोपियों ने पीड़िता का अश्लील वीडियो बनाकर दो साल तक लगातार ब्लैकमेल किया. पीड़िता की ओर से मामला दर्ज कराने पर एक आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया, लेकिन 8 आरोपी अभी भी फरार हैं. पीड़िता ने आरोप लगाया कि ये आरोपी परिवार को धमका कर राजीनामा का दबाव बना रहे हैं.
पढ़ें: नशीली कोल्ड ड्रिंक पिलाकर टेलीग्राम फ्रेंड ने युवती के साथ किया दुष्कर्म, बनाए अश्लील वीडियोज
पीड़िता के पति का बयान: पीड़िता के पति ने बताया कि 10 दिसंबर 2022 को अचानक से मेरे मोबाइल पर एक अश्लील वीडियो आया. ये वीडियो पूरे कुम्हेर में वायरल कर दिया गया था. उन्होंने कहा, दो साल पहले पीड़िता को एक मीटिंग के बहाने होटल में ले गए थे. वहां पर कोल्ड ड्रिंक में नशीला पदार्थ मिलाकर पीड़िता के साथ दुष्कर्म किया था. पीड़िता के पति ने बताया कि मामला दर्ज होने के बाद मुख्य आरोपी तुषार गर्ग पुत्र राजीव गर्ग को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया, लेकिन इस मामले में 8 और नामजद आरोपी हैं. जिनके खिलाफ अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है. ये आरोपी आए दिन पीड़ित परिवार को धमकाते हैं. हालात ये हैं कि पीड़ित परिवार की महिलाएं घर से बाहर नहीं निकल पाती है.
पीड़िता ने एसपी से लगाई गुहार : पीड़ित परिवार सोमवार को एसपी कार्यालय पहुंचा. यहां उन्होंने एसपी श्याम सिंह से आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करने और परिवार को सुरक्षा उपलब्ध कराने की मांग की. पीड़ित परिवार का आरोप है कि जांच अधिकारी आरोपियों से मिलकर उनके नाम इस पूरे मामले से निकालना चाहते हैं. इसलिए मामले की जांच किसी अन्य अधिकारी को सौंपी जाए.