कामां (भरतपुर). जिला कलेक्टर नथमल डिडेल ने गांव मातूकी पहुंचकर जनसुनवाई की. इस दौरान ग्रामीणों से समस्याओं का फीडबैक लेकर मौके पर मौजूद संबंधित विभागों के अधिकारियों को निस्तारण के निर्देश दिए. वहीं, भरतपुर से मातूकी जाते समय कलेक्टर ने रास्ते में कामां सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण कर ब्लॉक सीएमएचओ डॉ. केडी शर्मा और प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ. बीएस सोनी को आवश्यक निर्देश दिए.
पढ़ें: भरतपुर: कामां में ओलावृष्टि प्रभावित किसानों ने मुआवजे की मांग को लेकर SDM कार्यालय पर दिया धरना
कामां सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण करने के बाद ब्लॉक सीएमएचओ डॉ. केडी शर्मा एवं प्रभारी चिकित्सक डॉ. बीएस सोनी से अस्पताल की सुविधाओं व समस्याओं को लेकर फीडबैक लिया. निरीक्षण के बाद कलेक्टर ने अस्पताल में ही चल रहे कोरोना वैक्सीनेशन शिविर का भी निरीक्षण किया और टीकाकरण करवा रहे कार्मिकों की हौसला अफजाई की. इस दौरान लोगों से अधिक से अधिक कोरोना टीका लगवाने की अपील की गई.
पढ़ें: अलवरः श्रीराम मंदिर निर्माण के लिए RSS प्रचारक डॉ. शैलेंद्र को भेंट किए 5 लाख का चेक
गांव मातूकी में जन सुनवाई करते हुए जिला कलेक्टर ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि ग्रामीणों की शिकायतों का ब्लॉक स्तर पर ही त्वरित समाधान होना चाहिए. शिविर में ग्रामीणों की समस्या से रूबरू होकर कलेक्टर ने संबंधित विभागों के अधिकारियों को त्वरित समाधान के निर्देश देते हुए कहा कि ग्रामीणों की समस्याओं के निस्तारण में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी. यदि कोई कार्मिक लापरवाही करेगा तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी. अस्पताल के निरीक्षण के दौरान कलेक्टर के साथ उपखंड अधिकारी विनोद कुमार मीणा और शहीद अस्पताल के चिकित्सक मौजूद रहे.
अस्पताल की सफाई व्यवस्था को देखकर कलेक्टर ने की प्रशंसा
भरतपुर जिला कलेक्टर नथमल डिडेल ने राजकीय अस्पताल का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान अस्पताल में सफाई व्यवस्था को देखकर कलेक्टर ने अस्पताल प्रशासन की प्रशंसा की. साथ ही अस्पताल में भर्ती मरीजों से भी अस्पताल में चिकित्सकों को दी जा रही सुविधाओं के बारे में जानकारी ली. सभी मरीजों ने बेहतर तरीके से सभी सुविधाओं का लाभ लेने की बात कही.