ETV Bharat / state

अचानक चलती बाइक से गिरा और हुई मौत, डाक्टर्स ने बताया हर्ट अटैक बना कारण - death

भरतपुर के डीग में एक व्यक्ति की बाईक पर बैठे-बैठे अचानक गिरने के बाद मौत हो गयी. जिसको लेकर हड़कंप मच गया. डाक्टरों ने बताया कि उनकी मौत दिल के दौरे से हुई हैं.

बाइक से गिरने के बाद वृद्ध की मौके पर ही मौत...डाक्टरों ने बताया दिल के दौरे से हुई मौत
author img

By

Published : Jul 12, 2019, 5:09 PM IST

भरतपुर (डीग). जिले के डीग उपखंड के गांव पान्होरी से एक वाटर बॉक्स कर्मचारी किसी जरूरी काम से डीग वाटर बॉक्स आ रहे थे. तभी वो अचानक ही बेहोश हो गये और बाइक के पीछे से गिर गये. बाइक के पीछे गिरने से वहां देखते ही देखते लोगों की भीड़ जमा हो गयी.

आनन फानन में 108 एम्बुलेंस की सहायता से जगदीश को डीग सीएससी लाया गया. वृद्ध जगदीश की मौत पर डॉक्टरों का कहना है कि जगदीश की मौत गिरने से नहीं दिल बल्कि दिल का दौरा पड़ने से हुई. मृतक जगदीश पुत्र नत्थी गुर्जर उम्र 50 वर्ष, गांव नहारोली वाटर बॉक्स पंप चालक के रूप में कार्यरत था.

बाइक से गिरने के बाद वृद्ध की मौके पर ही मौत...डाक्टरों ने बताया दिल के दौरे से हुई मौत

जानकारी के अनुसार किसी जरुरी काम से वो बाइक पर अपने साथी सुरेश के साथ कहीं जा रहे थे. इसी दौरान बाइक के पीछली सीट से अचानक वो गिर पडे़. उनकी मौके पर ही मृत्यु हो गई जिस बात से बेखर लोग उन्हें डीग सीएससी लेकर आये. जहां पर डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. उसके बाद शव को डीग सीएससी की मोर्चरी में रखवा दिया गया. शव का मेडिकल बोर्ड द्वारा पोस्टमार्टम करा कर शव परिजनों को सौंप दिया जाएगा

भरतपुर (डीग). जिले के डीग उपखंड के गांव पान्होरी से एक वाटर बॉक्स कर्मचारी किसी जरूरी काम से डीग वाटर बॉक्स आ रहे थे. तभी वो अचानक ही बेहोश हो गये और बाइक के पीछे से गिर गये. बाइक के पीछे गिरने से वहां देखते ही देखते लोगों की भीड़ जमा हो गयी.

आनन फानन में 108 एम्बुलेंस की सहायता से जगदीश को डीग सीएससी लाया गया. वृद्ध जगदीश की मौत पर डॉक्टरों का कहना है कि जगदीश की मौत गिरने से नहीं दिल बल्कि दिल का दौरा पड़ने से हुई. मृतक जगदीश पुत्र नत्थी गुर्जर उम्र 50 वर्ष, गांव नहारोली वाटर बॉक्स पंप चालक के रूप में कार्यरत था.

बाइक से गिरने के बाद वृद्ध की मौके पर ही मौत...डाक्टरों ने बताया दिल के दौरे से हुई मौत

जानकारी के अनुसार किसी जरुरी काम से वो बाइक पर अपने साथी सुरेश के साथ कहीं जा रहे थे. इसी दौरान बाइक के पीछली सीट से अचानक वो गिर पडे़. उनकी मौके पर ही मृत्यु हो गई जिस बात से बेखर लोग उन्हें डीग सीएससी लेकर आये. जहां पर डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. उसके बाद शव को डीग सीएससी की मोर्चरी में रखवा दिया गया. शव का मेडिकल बोर्ड द्वारा पोस्टमार्टम करा कर शव परिजनों को सौंप दिया जाएगा

Intro:Body:खबर डीग भरतपुर
12.07.2019

ईटीवी भारत के लिए मुकेश जांगिड़ की रिपोर्ट

हैडलाइन :ड्यूटी पर आ रहे वृद्ध की मोटरसाइकिल से गिरने पर अचानक मौके पर ही मौत हो गई


एंकर भरतपुर डीग उपखंड गांव पान्होरी से एक वाटर बॉक्स कर्मचारी किसी जरूरी काम से डीग वाटर बॉक्स आ रहा था अचानक ही बेहोश हो गया और बाइक के पीछे से गिर गया बाइक के पीछे गिरने से वहां देखते ही देखते लोग एकत्रित हो गए और 108 की सहायता से सुरेश के सबको डीग सीएससी लाया गया वृद्ध सुरेश की मौके पर ही मौत हो गई डॉक्टरों का कहना है कि जगदीश की मृत्यु गिरने से नहीं दिल का दौरा पढ़ने से हुई है मृतक जगदीश पुत्र नत्थी गुर्जर उम्र 50 वर्ष गांव नहारोली वाटर बॉक्स पंप चालक के रूप में कार्यरत था बाइक के पीछे से अचानक गिर गया उसकी मौके पर ही मृत्यु हो गई उसे डीग सीएससी लाया गया जहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया उसके सब को डीग सीएससी की मोर्चरी में रखवा दिया गया है उसके शव का मेडिकल बोर्ड द्वारा पोस्टमार्टम करा कर शव परिजनों को सौंप दिया जाएगा


वाइट :सुरेश चंदConclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.