भरतपुर. मथुरा गेट थाना क्षेत्र में एक तलाक शुदा दलित महीला को जॅाब दिलाने का लालच देकर दो लोगों ने उसके साथ दुष्कर्म का प्रयास किया. मगर महिला ने हिम्मत दिखाते हुए अपने नाखूनों से दुष्कर्मियों को घायल कर किसी तरह अपनी जान बचाकर फटे कपड़ों में वहां से भाग निकली. इसके बाद पीड़िता महिला थाने जाकर न्याय की गुहार लगाई. महिला थाने में उसको सम्बंधित थाने में जाकर शिकायत दर्ज कराने की सलाह दी. इस पर वह सम्बंधित थाने मथुरा गेट पहुंची. यहां पुलिस ने उसके मां बाप को बुलाकर लाने की सलाह देकर बगैर शिकायत दर्ज किए उसे लौटा दिया.
मामला मथुरा गेट थाना क्षेत्र का है. यहां की निवासी एक 28 साल की महिला अपने पति से तलाक के बाद किराए के मकान में रहकर अपने दो बच्चों का पालन पोषण कर रही है. इसके लिए वो एक ब्यूटी पार्लर चलाती है. यहां करीब 10 दिन पहले उसके मोबाइल पर किसी अज्ञात व्यक्ति का फोन आता है. जो उसे कहीं जॉब दिलाने का लालच देता है और घटना के दिन दोपहर को वह उसकी बात मानकर उससे मिलने चली जाती है.
यह भी पढ़ेंः राजधानी में एक बदमाश ने किया 3 साल के मासूम के अपहरण का प्रयास, वारदात CCTV में कैद
जहां आरोपी उसे अपनी स्कूटी पर बिठाकर कृष्णा नगर कॉलोनी में स्थित एक सुनसान मकान में ले जाता हैं. वहां उसका एक अन्य साथी पहले से मौजूद रहता है. आरोपी अपने अन्य साथी के साथ मिलकर पीड़िता के कपडे फाड़ दिए और दुष्कर्म का प्रयास करना शुरू कर दिया. मगर महिला ने अपने नाखूनों से उसको नोंच दिया और जमकर विरोध किया. गेट खोलकर वहां से भाग निकलने में सफल हो गई.
पढ़ेंः हरिश जाटव मॉब लिंचिग मामलाः संघर्ष समिति ने किया मांगों में बदलाव, ये है नई मांग
इसके बाद पीड़िता महिला थाने में जाकर मदद की गुहार लगाईं. लेकिन महिला थाने ने उसको सम्बंधित थाने में जाकर शिकायत दर्ज कराने की सलाह दे डाली. इस पर वह सम्बंधित थाने मथुरा गेट पहुंची. यहां पुलिस ने उसे उसके मां बाप को बुलाकर लाने की सलाह देकर बगैर शिकायत दर्ज कर उसे लौटा दिया
पढ़ेंः जयपुर IG ने पहलू कांड मामले में ली जानकारी
पीड़िता का कहना है की उसके साथ हुए दुष्कर्म के प्रयास की घटना के बाद वह पुलिस के पहुंची. लेकिन पुलिस वालों ने उसे बहाना देकर वहां से भगा दिया. बाद में मीडिया के पहुंचने के बाद उसका मामला दर्ज किया गया. पीड़ित महिला अनपढ़ है, इसलिए पुलिस ने एक अधिवक्ता बुलाकर उसकी शिकायत लिखवाई और दर्ज कराई. सोमवार को पुलिस पीड़िता का मेडिकल मुआइना कराएगी और बयान दर्ज किया जाएगा.