भरतपुर. जिले की नदबई विधानसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी जोगिंदर सिंह अवाना के चुनाव प्रचार काफिले पर सोमवार सुबह अज्ञात लोगों ने हमला कर दिया. कांग्रेस प्रत्याशी व क्षेत्र के सीटिंग एमएलए अवाना का आरोप है कि हमलावरों ने तीन राउंड फायरिंग भी की थी. ऐसे में वो स्वयं अपने समर्थकों के साथ जैसे-तैसे वहां से भाग कर दूसरे गांव पहुंचे. वहीं, अवाना ने घटनाक्रम को लेकर सेवर थाना में लिखित शिकायत की है. इधर, भरतपुर एसपी मृदुल कच्छावा ने बताया कि नदबई के कांग्रेस प्रत्याशी जोगिंदर अवाना ने सेवर थाने में लिखित शिकायत दी है. एफआईआर दर्ज करने की कार्रवाई की जा रही है. साथ ही आगे मामले की जांच की जाएगी.
चुनाव प्रचार के दौरान काफिले पर हमला : कांग्रेस प्रत्याशी जोगिंदर अवाना ने बताया कि सोमवार सुबह वो चुनाव प्रचार के लिए निकले थे. उनका सेवर पंचायत समिति क्षेत्र के 21 गांव में प्रचार करने का कार्यक्रम था, जिसके तहत वो सबसे पहले कंजौली गांव पहुंचे. यहां से जनसंपर्क करने के बाद वो कसौदा गांव पहुंचे. कसौदा से जब उनका काफिला अनीपुर की तरफ जा रहा था, तभी कसौदा रोड पर कुछ लोग खड़े थे, जो उन्हें गालियां देने लगे.
इसे भी पढ़ें - नदबई विधायक जोगिंदर अवाना का बड़ा आरोप, कहा- कुछ लोग मेरी हत्या करना चाहते हैं, शिकायत के बाद भी नहीं हुई कार्रवाई
आरोपियों ने बाइक से किया गाड़ी का पीछा : अवाना ने बताया कि लोगों ने काफिले की सबसे पीछे वाली गाड़ी पर लाठी, डंडों और फरसों से हमला भी किया. साथ ही तीन राउंड फायरिंग भी की. इस दौरान गाड़ी का शीशा टूट गया और आरोपियों ने बाइक से उनकी गाड़ी का पीछा किया. अवाना ने बताया कि हम जान बचाकर हेलक की तरफ भागे. वहीं, जिस गाड़ी पर हमला हुआ, उसके चालक ने गाड़ी को थाने की ओर मोड़ दिया.
मामले से उच्चाधिकारियों को कराया अवगत : उन्होंने आगे बताया कि घटना से भरतपुर पुलिस अधीक्षक, डीजीपी, मुख्य चुनाव आयुक्त समेत तमाम उच्चाधिकारियों को अवगत करा दिया गया है. साथ ही सेवर थाने में लिखित शिकायत दी गई. वहीं, इस मामले में भरतपुर एसपी मृदुल कच्छावा ने कहा कि कांग्रेस प्रत्याशी जोगिंदर अवाना ने सेवर थाने में लिखित शिकायत दी है, पूरे मामले की जांच की जा रही है.