भरतपुर. कला एवं संस्कृति विभाग और राजस्थान ललित कला अकादमी की तरफ से पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी के 75वें जन्मदिवस पर ऑनलाइन पेंटिंग प्रतियोगिता आयोजित की गई थी. प्रतियोगिता में प्रदेशभर से 125 प्रतिभागियों ने अपनी अपनी पेंटिंग भेजी. जिनमें से 5 प्रतिभागियों की पेंटिंग्स को सर्वश्रेष्ठ मानते हुए पुरस्कार के लिए चयन किया गया है. इनमें भरतपुर के महाराजा सूरजमल बृज विश्वविद्यालय के ड्राइंग एंड पेंटिंग विभाग के सहायक आचार्य राजेंद्र प्रसाद मीणा को भी पुरस्कार के लिए चयन किया गया है.
सहायक आचार्य राजेंद्र प्रसाद मीणा ने बताया कि, ऑनलाइन पेंटिंग प्रतियोगिता में दूरसंचार क्रांति में राजीव गांधी का योगदान, राजीव के सपनों का भारत, भारत में कंप्यूटर क्रांति के नायक राजीव गांधी और अबला नहीं अब सबला नारी विषय दिए गए थे. इन सभी विषयों पर प्रदेशभर के अलग-अलग विश्वविद्यालयों, महाविद्यालयों और संस्थानों से 125 प्रविष्टियां प्राप्त हुई थी. उन्होंने 'अबला नहीं अब सबला नारी' विषय पर पेंटिंग तैयार की थी. पेंटिंग में उन्होंने गांव की एक महिला को लैपटॉप चलाते हुए दिखाकर उसे सबला के रूप में प्रस्तुत किया है.
ये भी पढ़ेंः डीग पुलिस ने 3 गोवंश कराए मुक्त, तस्कर फरार
विश्वविद्यालय के उप कुलसचिव डॉ. अरुण कुमार पांडेय ने बताया कि, ऑनलाइन प्रतियोगिता में महाराजा सूरजमल बृज विश्वविद्यालय के ड्राइंग एंड पेंटिंग विभाग के सहायक आचार्य राजेंद्र प्रसाद मीणा समेत जयपुर के डॉक्टर जगदीश प्रसाद मीणा, श्वेत गोयल, शिवाली ढाका और महेश कुमार को भी पुरस्कार के लिए चयनित किया गया है. इन सभी विजेता प्रतिभागियों को कला और संस्कृति विभाग और राजस्थान ललित कला अकादमी की ओर से 10-10 हजार की पुरस्कार राशि ऑनलाइन भेजी जाएगी. साथ ही अकादमी की तरफ से सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र प्रदान दिए जाएंगे.