भरतपुर. लोकसभा चुनाव को लेकर भरतपुर में कांग्रेस की एक जनसभा का आयोजन हुआ जिसमे मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने मीडिया पर अपनी खूब भड़ास निकाली और आरोप लगाया की मीडिया सच्चाई नहीं दिखा रहा है और मीडिया हमारी खबरों को तो सिर्फ थोड़ा बहुत दिखाता है.
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट, रघु शर्मा, अविनाश पांडेय सहित चार मंत्रियों ने सभा को सम्बोधित करते हुए कांग्रेस प्रत्याशी अभिजीत कुमार को जिताने की अपील की और केंद्र की मोदी सरकार पर भ्रष्टाचार व झूठ बोलकर सत्ता में आने का आरोप लगाया.
गहलोत ने अपने सम्बोधन में कहा की मोदी ने तमाम वायदे देश के लोगों को किये मगर उन वायदों को पूरा करने में सरकार फेल रही है. आज देश में अशांति का माहौल है जहां केंद्र सरकार सेना का नाम राजनीति में लेकर फ़ायदा उठाना चाह रही है जबकि कांग्रेस सरकार के समय भी कई बार सर्जिकल स्ट्राइक हुई मगर कांग्रेस ने कभी भी सेना का नाम राजनीति के लिए नहीं किया.
आज भाजपा सरकार को जनता के बीच यह कहना चाहिए की हमने आपसे पांच साल पहले ये वायदे किये थे और ये वायदे पूरे किये लेकिन सरकार तो सिर्फ सेना के नाम का उपयोग करने में लगी हुई है. गहलोत मीडिया पर भी खूब बरसे और उन्होंने मीडिया पर दबाव में होने का आरोप तक लगा डाला. दूसरी तरफ पर्यटन मंत्री विश्वेन्द्र सिंह ने तो यहां तक कह डाला की मुझे पहली बार मंत्री पद मिला है यदि कांग्रेस प्रत्याशी की जीत नहीं हुई तो मेरी नौकरी खतरे में पड़ जाएगी.