ETV Bharat / state

भरतपुर: असामाजिक तत्वों ने सांड को मारी गोली, लोगों ने की कार्रवाई की मांग

author img

By

Published : Mar 9, 2020, 6:11 PM IST

भरतपुर के तीर्थराज विमल कुंड के पास असामाजिक तत्वों ने एक सांड को गोली मार दी, जिससे वो घायल हो गया. राहगीरों ने तीर्थराज विमल कुंड स्थित धर्म शरण बृजवासी बाबा को इसकी सूचना दी. जिसके बाद घायल सांड का उपचार किया गया.

भरतपुर की खबर, Anti social elements shot bull
धर्म शरण बृजवासी बाबा और घायल सांड

कामां (भरतपुर). कस्बे के तीर्थराज विमल कुंड के पास असामाजिक तत्वों ने एक सांड को गोली मार दी, जिससे वो घायल हो गया. राहगीरों ने तीर्थराज विमल कुंड स्थित धर्म शरण बृजवासी बाबा को इसकी सूचना दी. साथ ही पुलिस को भी सूचित किया गया.

भरतपुर में असामाजिक तत्वों ने सांड को मारी गोली

मामले में धर्म शरण बृजवासी बाबा ने बताया कि कस्बे के तीर्थराज विमल कुंड के पास कुछ असामाजिक तत्वों ने एक सांड को गोली मार दी, जिससे वो घायल हो गया. राहगीरों ने इसकी सूचना दी. जिसके बाद वो युवा शक्ति अखाड़े के पहलवानों को साथ लेकर मौके पर पहुंचे और घायल सांड को आश्रम ले जाया गया.

पढ़ें: भरतपुर : बेमौसम बारिश और ओलावृ्ष्टि से आहत, किसान ने की खुदकुशी

बता दें कि कामवन जीव सेवा समिति के पंडित निरंजन शर्मा, गोवर्धन गोस्वामी, डॉ लोकेश, भानु, श्री राम गर्ग, थाना सैनी सहित अन्य कार्यकर्ताओं ने घायल सांड का उपचार किया. आए दिन होने वाली सांड और गोवंश पर घटनाओं को लेकर गौ सेवकों में खासा आक्रोश देखने को मिला, जिसे लेकर स्थानीय प्रशासन से असामाजिक तत्वों पर कार्रवाई कराने की मांग की गई. जिसके बाद थानाधिकारी धर्मेश दायमा ने शीघ्र ही असामाजिक तत्वों पर कार्रवाई करने का आश्वासन दिया.

कामां (भरतपुर). कस्बे के तीर्थराज विमल कुंड के पास असामाजिक तत्वों ने एक सांड को गोली मार दी, जिससे वो घायल हो गया. राहगीरों ने तीर्थराज विमल कुंड स्थित धर्म शरण बृजवासी बाबा को इसकी सूचना दी. साथ ही पुलिस को भी सूचित किया गया.

भरतपुर में असामाजिक तत्वों ने सांड को मारी गोली

मामले में धर्म शरण बृजवासी बाबा ने बताया कि कस्बे के तीर्थराज विमल कुंड के पास कुछ असामाजिक तत्वों ने एक सांड को गोली मार दी, जिससे वो घायल हो गया. राहगीरों ने इसकी सूचना दी. जिसके बाद वो युवा शक्ति अखाड़े के पहलवानों को साथ लेकर मौके पर पहुंचे और घायल सांड को आश्रम ले जाया गया.

पढ़ें: भरतपुर : बेमौसम बारिश और ओलावृ्ष्टि से आहत, किसान ने की खुदकुशी

बता दें कि कामवन जीव सेवा समिति के पंडित निरंजन शर्मा, गोवर्धन गोस्वामी, डॉ लोकेश, भानु, श्री राम गर्ग, थाना सैनी सहित अन्य कार्यकर्ताओं ने घायल सांड का उपचार किया. आए दिन होने वाली सांड और गोवंश पर घटनाओं को लेकर गौ सेवकों में खासा आक्रोश देखने को मिला, जिसे लेकर स्थानीय प्रशासन से असामाजिक तत्वों पर कार्रवाई कराने की मांग की गई. जिसके बाद थानाधिकारी धर्मेश दायमा ने शीघ्र ही असामाजिक तत्वों पर कार्रवाई करने का आश्वासन दिया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.