ETV Bharat / state

खोले के हनुमान जी मंदिर में रोप वे पर फंसे यात्री, जवानों ने सकुशल किया रेस्क्यू! जानिए सच्चाई - Khole ke hanuman Temple - KHOLE KE HANUMAN TEMPLE

Mock Drill in Khole ke hanuman Temple : जयपुर स्थित खोले के हनुमान मंदिर में शनिवार को मॉक ड्रिल में रोप वे पर फंसे यात्रियों को बचाया गया. नागरिक सुरक्षा विभाग, एनडीआरएफ एवं एसडीआरएफ के जवानों ने यात्रियों को सकुशल रेस्क्यू किया.

हनुमान जी मंदिर में रोप वे पर फंसे यात्री
हनुमान जी मंदिर में रोप वे पर फंसे यात्री (ETV Bharat Jaipur)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Sep 22, 2024, 7:04 AM IST

Updated : Sep 22, 2024, 8:21 AM IST

जयपुर : खोले के हनुमान जी मंदिर परिसर में स्थित रोप वे पर शनिवार को जिला प्रशासन की ओर से एक मॉक ड्रिल किया गया. इस मॉक ड्रिल के दौरान रोप वे पर फंसे यात्रियों को सकुशल बचाया गया. वहीं, रोप वे का एक साल पूरा होने पर रोप वे प्रबंधन की ओर से यात्रियों को टिकट में उम्र के अनुसार छूट भी दी जा रही है.

अतिरिक्त जिला कलेक्टर (दक्षिण) शैफाली कुशवाह के नेतृत्व में आयोजित हुई मॉक ड्रिल में नागरिक सुरक्षा विभाग, एनडीआरएफ एवं एसडीआरएफ के जवानों ने रोप वे में फंसे यात्रियों को सकुशल रेस्क्यू किया. शैफाली कुशवाह ने बताया कि मॉक ड्रिल के दौरान जवानों एवं स्वयं सेवकों ने अपने कौशल, तकनीक एवं प्रतिभा के दम पर ऊंचाई पर रोप वे की ट्रॉली में फंसे हुए यात्रियों तक न केवल समय रहते सहायता पहुंचाई बल्कि उन्हें सकुशल नीचे भी उतारा. वहीं, कमांडेंट विकास सिंह ने बताया कि इस मॉक ड्रिल का उद्देश्य रोप वे जैसी ऊंचाई वाले स्थानों से प्रभावितों को सकुशल रेस्क्यू के लिए जरूरी इंतजामों को सुनिश्चित करना है. इस दौरान निरीक्षक राजेन्द्र सिंह भाटी, मुख्य रोपवे निरीक्षक सहित चिकित्सा विभाग, जयपुर विकास प्राधिकरण, मंदिर प्रशासन के पदाधिकारी मौजूद रहे.

पढ़ें. Plane hijack: जयपुर में विमान हाईजैक...सुरक्षा एजेंसियों ने आतंकियों के कब्जे से बच्चों और क्रू मेंबर्स को सुरक्षित निकाला!

उम्र के अनुसार यात्रियों को मिल रहा डिस्काउंट : इस अवसर पर रोपवे के महाप्रबंधक महेंद्र सिंह ने बताया कि रोपवे संचालन को एक वर्ष पूर्ण होने पर एक स्कीम निकाली गई है. स्कीम के तहत जयपुर के स्थानीय निवासियों को उम्र के अनुसार टिकट में डिस्काउंट दिया जा रहा है. जिसकी जितनी उम्र उसको उतना प्रतिशत ही डिस्काउंट दिया जा रहा है. महेंद्र सिंह ने बताया कि जैसे किसी की उम्र यदि 70 वर्ष तो उसे 70 प्रतिशत डिस्काउंट दिया जा रहा है. यह योजना 30 सितंबर तक लागू रहेगी.

जयपुर : खोले के हनुमान जी मंदिर परिसर में स्थित रोप वे पर शनिवार को जिला प्रशासन की ओर से एक मॉक ड्रिल किया गया. इस मॉक ड्रिल के दौरान रोप वे पर फंसे यात्रियों को सकुशल बचाया गया. वहीं, रोप वे का एक साल पूरा होने पर रोप वे प्रबंधन की ओर से यात्रियों को टिकट में उम्र के अनुसार छूट भी दी जा रही है.

अतिरिक्त जिला कलेक्टर (दक्षिण) शैफाली कुशवाह के नेतृत्व में आयोजित हुई मॉक ड्रिल में नागरिक सुरक्षा विभाग, एनडीआरएफ एवं एसडीआरएफ के जवानों ने रोप वे में फंसे यात्रियों को सकुशल रेस्क्यू किया. शैफाली कुशवाह ने बताया कि मॉक ड्रिल के दौरान जवानों एवं स्वयं सेवकों ने अपने कौशल, तकनीक एवं प्रतिभा के दम पर ऊंचाई पर रोप वे की ट्रॉली में फंसे हुए यात्रियों तक न केवल समय रहते सहायता पहुंचाई बल्कि उन्हें सकुशल नीचे भी उतारा. वहीं, कमांडेंट विकास सिंह ने बताया कि इस मॉक ड्रिल का उद्देश्य रोप वे जैसी ऊंचाई वाले स्थानों से प्रभावितों को सकुशल रेस्क्यू के लिए जरूरी इंतजामों को सुनिश्चित करना है. इस दौरान निरीक्षक राजेन्द्र सिंह भाटी, मुख्य रोपवे निरीक्षक सहित चिकित्सा विभाग, जयपुर विकास प्राधिकरण, मंदिर प्रशासन के पदाधिकारी मौजूद रहे.

पढ़ें. Plane hijack: जयपुर में विमान हाईजैक...सुरक्षा एजेंसियों ने आतंकियों के कब्जे से बच्चों और क्रू मेंबर्स को सुरक्षित निकाला!

उम्र के अनुसार यात्रियों को मिल रहा डिस्काउंट : इस अवसर पर रोपवे के महाप्रबंधक महेंद्र सिंह ने बताया कि रोपवे संचालन को एक वर्ष पूर्ण होने पर एक स्कीम निकाली गई है. स्कीम के तहत जयपुर के स्थानीय निवासियों को उम्र के अनुसार टिकट में डिस्काउंट दिया जा रहा है. जिसकी जितनी उम्र उसको उतना प्रतिशत ही डिस्काउंट दिया जा रहा है. महेंद्र सिंह ने बताया कि जैसे किसी की उम्र यदि 70 वर्ष तो उसे 70 प्रतिशत डिस्काउंट दिया जा रहा है. यह योजना 30 सितंबर तक लागू रहेगी.

Last Updated : Sep 22, 2024, 8:21 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.