डीग (भरतपुर). जनूथर कस्बा के गांवों में इस समय पशुओं में खुसीटा नाम की बीमारी जोरों से फैल रही है. बीमारी को लेकर पशु विभाग की उदासीनता नजर आ रही है.
बीमारी को लेकर डीग किसान संघर्ष समिति के संयोजक वीरी सिंह चौधरी ने पशु विभाग पर आरोप लगाते हुए कहा कि क्षेत्र में गत वर्ष विभाग द्वारा खुसीटा नाम की बीमारी को लेकर टीका लगाए गए थे, परन्तु इस वर्ष पशु विभाग की उदासीनता के चलते अभी तक बीमारी के टीके नहीं लगाए गए हैं.
चौधरी ने कहा कि अगर पशु विभाग समय रहते नहीं चेता तो यह बीमारी क्षेत्र में अपना उग्र रूप ले सकती है. पशु पालकों के अनुसार इस बीमारी में पशु का शरीर गर्म रहता है, जिसके चलते बीमार दुधारू पशु अपना दूध कम देने लगता है. इस बीमारी में पशु के मुंह में छाले पड़ जाते हैं. जिससे पशु चारा पानी कम खा पीता है और पशु के खुरों में घाव हो जाते हैं, जिससे पशु को चलने फिरने में दिक्कत होती है. बीमारी के चलते पशु बहुत कमजोर हो जाता है.
पढ़ें- आईपीएल में सट्टा लगाने वालों पर कार्रवाई, 3 सटोरिये गिरफ्तार
क्षेत्र से मिली जानकारी के अनुसार कस्बा के पशु पालक मुकेश चौधरी व रमेश जाट, तेज सिंह तेवतिया, शिवलाल पाराशर, कमल सिंह धुरी, भगवान सिंह तेवतिया, जल सिंह, विजयपाल पुजारी, सुरेश, मनीराम पुजारी, खूबीराम आदि के पशु इस बीमारी की चपेट में आ चुके हैं.