भरतपुर. एक साल से फरार चल रहे हत्या के आरोपी को सेवर थाना पुलिस ने जयपुर से गिरफ्तार किया है. आरोपी एक महिला की हत्या कर करीब एक साल से फरार चल रहा था. जिसकी पुलिस सरगर्मी से तलाश कर रही थी. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार 2 अक्टूबर 2020 को शहर के नमक कटरा निवासी भूपेंद्र अंकित पुत्र बब्बल ने कोतवाली थाने में लिखित शिकायत दी, जिसमें लिखा था कि उसकी मां रजनी डॉली का रहमानपुरा निवासी कल्ला कलुआ और सुमेर जाटव के यहां आना जाना था.
वहीं, एक अक्टूबर की शाम को भूपेंद्र जब रहमानपुरा पहुंचा तो कल्ला के घर में उसकी मां रजनी मृत अवस्था में पड़ी हुई मिली. जबकि सुमेर सिंह और उसका लड़का कल्ला मौके से फरार थे. वहीं, इसके बाद पीड़ित ने अपनी मां की मारपीट कर हत्या का मामला दर्ज कराया था.
यह भी पढ़ें: दौसा में Third Wave ? 21 दिन में 341 बच्चे पॉजिटिव...क्या ये तीसरी लहर की दस्तक !
जानकारी के अनुसार आरोपी कल्ला और उसके पिता सुमेर मृतका रजनी डॉली को बातों में फंसा कर अपने घर ले गए. बाद में उसे रुपए भी उधार दिए. वहीं, इसके बाद में जब रजनी ने रुपए नहीं लौटाए तो पिता पुत्र ने रजनी की टावल से गला दबाकर हत्या कर दी. वहीं, आरोपी हत्या कर शव को घर में छुपाकर फरार हो गए, इसके बाद में सेवर थाना प्रभारी अरुण चौधरी, हेड कांस्टेबल ललित कुमार, कांस्टेबल रविंद्र सिंह और मानवेंद्र की टीम गठित की जिसके बाद आरोपी को टीम ने कल्ला कलुआ प्रभुदयाल को जयपुर से गिरफ्तार कर लिया.