भरतपुर. जिले के मेवात क्षेत्र में पुलिस ने 20 लाख रुपए के नकली नोटों के साथ एक ठग को गिरफ्तार किया (Accused arrested with fake currency notes in Bharatpur) है. आरोपी नकली नोटों की गड्डी से ट्रैक्टर खरीदने की फिराक में था. तभी मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने आरोपी को नकली नोटों की गड्डी के साथ दबोच लिया.
गड्डी में पहला और आखिरी नोट असली था, बाकी सभी नकली नोट थे. बीते मंगलवार को मुखबिर से सूचना मिली कि कामा क्षेत्र के गांव बिलोंद व बिरार के बीच ठगी के लिए खड़े हैं. सूचना पाकर सहायक उपनिरीक्षक हरिओम मौके पर पहुंचे. जहां तीन संदिग्ध लोग बाइक पर बैठे किसी का इंतजार करते दिखे. पुलिस को देख तीनों आरोपी बाइक लेकर मौके से भागने लगे. पुलिस ने पीछा कर एक आरोपी को पकड़ लिया. पकड़े गए आरोपी आलम ने पूछताछ में बताया कि उन्होंने एक व्यक्ति से ट्रैक्टर का सौदा किया था. वह नकली नोटों से ट्रैक्टर खरीदने की फिराक में थे. पुलिस ने आरोपी से 20 लाख, 5 हजार, 608 रुपए की गड्डी बरामद की.
जांच करने पर पता चला कि सभी नोट नकली थे. गड्डी का पहला और आखिरी नोट असली और बीच के सभी नोट चिल्ड्रन मनोरंजन बैंक यानी नकली थे. पूछताछ में सामने आया कि आरोपी सामान खरीदते और नकली नोट पकड़ा कर फरार हो जाते. आज भी ट्रैक्टर खरीदने आए थे, लेकिन पुलिस ने वारदात से पहले ही आरोपियों को धर दबोचा. पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. फरार दोनों आरोपियों की भी तलाश की जा रही है.