भरतपुर. आगरा-जयपुर हाईवे पर जिले के हलैना थाना क्षेत्र के झालाटाला गांव के पास हादसे में तीन महिलाओं की मौत हो गई. तीनों महिलाएं उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर के रहने वाली थी. मंगलवार को श्रद्धालुओं की बस झालाटाला के पास खड़ी थी इसी दौरान अज्ञात वाहन ने महिलाओं को कुचल दिया. फिलहाल तीनों शवों को हलैना स्वास्थ्य केंद्र की मॉर्चरी में रखवाए गए हैं.
बस में सवार दल के एक व्यक्ति ने बताया कि सोमवार रात 9 बजे 40 श्रद्धालुओं का दल बस से यूपी के बुलंदशहर से रवाना हुआ. श्रद्धालुओं का ये जत्था जयपुर में भोले बाबा के सत्संग में शामिल होने जा रहा था. मंगलवार सुबह करीब 4.30 बजे हलैना के पास झालाटाला में बस को हाईवे किनारे एक होटल पर खड़ी थी. श्रद्धालुओं का जत्था थोड़ी देर विश्राम करके वहां से रवाना होने वाली थी कि इससे पहले ही अज्ञात वाहन ने हाईवे के किनारे खड़ी तीन महिला श्रद्धालुओं को कुचल दिया. टक्कर की आवाज सुनकर बस के अन्य श्रद्धालु घटनास्थल की तरफ दौड़े.
पढ़ें: पाली में ओवरटेक के चक्कर में खड़े ट्रेलर से टकराई रोडवेज बस, 25 यात्री जख्मी
सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने तीनों घायल महिलाओं को स्थानीय चिकित्सालय पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने चेकअप के बाद तीनों महिला श्रद्धालुओं को मृत घोषित कर दिया. हादसे में मरने वाली महिला श्रृद्धालु बुलंदशहर के गांव खदाना की मुन्नी उर्फ ओमवीरी पत्नी रोशन सिंह, बुलंदशहर के गांव राजपुर की सरोज पत्नी हरिप्रसाद और बुलंदशहर के गांव राजपुर की विमलेश पत्नी लालाराम जाटव हैं. मृतकों के परिजनों को सूचना दे दी गई है.