कामां (भरतपुर). कामां क्षेत्र की पहाड़ी पंचायत समिति में एसीबी टीम भरतपुर ने छापामार कार्रवाई करते हुए ग्राम पंचायत भौंरी के ग्राम विकास अधिकारी आसिक खान सहित दो को 3 हजार रुपए की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है. सूचना के बाद पहाड़ी थानाधिकारी शिव लहरी मीणा पुलिस जाप्ते के साथ पंचायत समिति पहुंच गए. एसीबी टीम आरोपियों से पूछताछ कर रही है.
एसीबी के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महेश मीणा ने बताया कि रमेश चंद निवासी खिल्लूका तहसील पहाड़ी ने एसीबी कार्यालय में शिकायत दी थी. उसने बताया था कि ग्राम विकास अधिकारी आसिक खान उसके भाई विकास के नाम से नरेगा का जॉब कार्ड बनवाने की एवज में रिश्वत मांग की मांग कर रहा है. एसीबी ने शिकायत का सत्यापन किया.
पढ़ें. एसीबी की कार्रवाई: 7 हजार रुपए की रिश्वत लेते हेड कांस्टेबल गिरफ्तार
आरोपी को परिवादी ने 14 जनवरी 2023 को 4 हजार रुपए दे दिए थे. 17 जनवरी को पंचायत समिति परिसर पहाड़ी में परिवादी से 3 हजार रुपए परिसर में स्थित चाय की दुकान पर दलाल राम खिलाड़ी को दिलवाए गए. इस दौरान एसीबी की टीम ने कार्रवाई करते हुए दलाल राम खिलाड़ी के पास से रिश्वत राशि बरामद कर आरोपी आसिफ खान पुत्र शेर खान और दलाल राम खिलाड़ी पुत्र सुफेदी को गिरफ्तार कर लिया है. एसीबी टीम आरोपियों से पूछताछ कर रही है.
ग्राम विकास अधिकारी का अतिरिक्त चार्ज : आरोपी आसिक खान ग्राम पंचायत भौंरी में कनिष्ठ सहायक के पद पर कार्यरत है. इसके साथ ही उसको पंचायत समिति पहाड़ी में ग्राम विकास अधिकारी का अतिरिक्त चार्ज भी दिया हुआ है. जबकि दूसरा आरोपी राम खिलाड़ी पंचायत समिति परिसर में चाय की दुकान चलाता है.